'डूबते को तिनके का सहारा', देखें कैसे पानी में फंसे चूहे ने चप्पल के सहारे बचाई अपनी जान

इंटरनेट पर इन दिनों एक 23 सेकेंड के वीडियो ने तहलका मचा रखा है. वीडियो में एक प्लास्टिक की चप्पल नजर आ रही है, जिसके ऊपर भीगा हुआ डरा सा चूहा बैठा दिखाई दे रहा है. ये वीडियो बिल्कुल किसी फिल्मी सीन की तरह

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
डूबते हुए चूहे को मिला प्लास्टिक की चप्पल का सहारा, नेटिजंस जज़्बे पर हुए फ़िदा

वो कहते हैं ना डूबते हुए को तिनके का सहारा. अब तक आपने यह मुहावरा सुना होगा, लेकिन आज हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं उसमें आपको ये कहावत यथार्थ होती नजर आएगी.  बस फर्क सिर्फ इतना है कि डूबते हुए को तिनके का नहीं, बल्कि प्लास्टिक की चप्पल का सहारा मिल गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पानी के बीचो-बीच फंसा हुआ एक चूहा प्लास्टिक की चप्पल के सहारे डूबने से खुद को बचाता हुआ नजर आ रहा है. इंटरनेट पर सरवाइव करते इस चूहे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

डूबते हुए चूहे को मिला चप्पल का सहारा 

सोशल मीडिया पर आपने सर्वाइवर की कई स्टोरी सुनी और देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सर्वाइवर की कहानी दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. इन दिनों इंटरनेट पर एक 23 सेकेंड के वीडियो ने तहलका मचा रखा है. इस वीडियो में एक प्लास्टिक की चप्पल नजर आ रही है, जिसके ऊपर भीगा हुआ डरा सा चूहा बैठा हुआ देखा जा सकता है. ये वीडियो बिल्कुल किसी फिल्मी सीन की तरह है, जहां भारी बारिश और बाढ़ में बच्चे टोकरी में किनारा पार करते हुए दिखाई देते हैं. ठीक उसी तरह ये चूहा पानी में पूरी तरह भीग गया है और उसके आसपास लबालब पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में चूहा पानी में फंस गया, लेकिन उसी वक्त प्लास्टिक की एक बड़ी सी चप्पल उस डूबते चूहे के लिए सहारा बन गई. वीडियो में देख सकते हैं कि चप्पल पानी में तैर रही है और चूहा उस पर बैठकर मुश्किल भरा रास्ता पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में टाइटैनिक का टाइटल सॉन्ग बज रहा है. सोशल मीडिया पर इस सर्वाइवर का वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

इस रेस्टोरेंट में सीधे टेबल पर खाना लाती है 'बुलेट ट्रेन' , यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए VIDEO

Advertisement

नेटिजंस चूहे के जज़्बे पर हुए फ़िदा 

सोशल मीडिया पर अक्सर इंट्रेस्टिंग वीडियोज़ पोस्ट करने वाले आईपीएस रूपिन शर्मा ने चूहे का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' Survivor,  डूबते हुए को प्लास्टिक की चप्पल का सहारा ही बहुत है'.  इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'ये धरती हर किसी की है सभी को जीने का अधिकार है'. तो दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जान बहुत प्यारी है.' कई ट्विटर यूजर ने वीडियो को देखकर हंसी वाली इमोजी शेयर की तो कई लोगों ने चूहे के जज्बे को सराहा. 

Advertisement

देखें वीडियो- अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर ने साथ बिताया क्‍वालिटी टाइम 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article