ड्यूटी से बोर हो गया गार्ड, तो खराब कर डाली करोड़ों की पेंटिंग, भुगतनी पड़ी ये सजा

गार्ड ने एक बॉलपॉइंट पेन निकाला और पेंटिंग के टुकड़े में तीन फेसलेस आकृतियों में से दो पर कलाकारी कर डाली क्योंकि वह "ऊब" था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ड्यूटी से बोर हो गया गार्ड, तो खराब कर डाली करोड़ों की पेंटिंग

पश्चिम-मध्य रूस में एक आर्ट गैलरी में एक सुरक्षा गार्ड को एक कीमती पेंटिंग को खराब करने के लिए नौकरी के पहले ही दिन निकाल दिया गया. गार्ड ने एक बॉलपॉइंट पेन निकाला और पेंटिंग के टुकड़े में तीन फेसलेस आकृतियों में से दो पर कलाकारी कर डाली क्योंकि वह "ऊब" था. गैलरी की कलाकृतियों को इसी तरह की शरारत से बचाने के अलावा कुछ और करने की उसकी इच्छा की वजह से उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा गया. ये घटना पश्चिम-मध्य रूस के येकातेरिनबर्ग शहर में बोरिस येल्तसिन राष्ट्रपति केंद्र की है, जहाँ पेंटिंग प्रदर्शित की गई थी. वहां आए दो गेस्ट ने जब देखा कि किसी ने पेंटिंग को खराब कर दिया है, तो उन्होंने एक गैलरी कर्मचारी को इसकी सूचना दी.

मेट्रो की एक रिपोर्ट में कहा गया है, माना जाता है कि गार्ड ने 7 दिसंबर, 2021 को पेंटिंग को खराब किया था, लेकिन उसकी पहचान का पता चलने के बाद उसे इस हफ्ते नौकरी से निकाल दिया गया.

'थ्री फिगर्स' नामक कलाकृति का 74.9 मिलियन रूसी रूबल के लिए बीमा किया गया था, जो 7,40,000 पाउंड (लगभग $ 1 मिलियन या ₹ 7.51 करोड़) के बराबर है, और 'द वर्ल्ड' नामक एक नई कला का जन्म' प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया था. यह 1932 और 1934 के बीच रूसी अवंत-गार्डे कलाकार काज़िमिर मालेविच के छात्र अन्ना लेपोर्स्काया द्वारा बना गया था.

येल्तसिन सेंटर ने एक बयान में कहा कि उन्होंने निजी सुरक्षा संगठन के कर्मचारी की पहचान की थी, जिसने "पेंटिंग पर आंखें बना डालीं" लेकिन उनके नाम का खुलासा नहीं किया. कला केंद्र ने कहा, "पेंटिंग को एक बॉलपॉइंट पेन से खराब किया गया था."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Swara Bhaskar फिर से सुर्खियों में | मौलाना से मिलना बना आफत, फैंस ने लगाई क्लास | Latest News