खड़े ट्रक पर लड़की ने घुसा दी स्कूटी, VIDEO देख लोगों ने कहा 'पापा की परी'

Accident Viral Video: हाल ही में इंटरनेट पर एक 16 सेकेंड का वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है. वीडियो में एक स्कूटी सवार लड़की सड़क पर खड़े ट्रक में खुद ही घुसती नजर आ रही है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पर एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Scooty Girl Viral Video: अक्सर सड़क पर लोग गाड़ी भागते हुए अपनी जान जोखिम में डालते नजर आते हैं. यातायात पुलिस की लाख समझाइश के बावजूद लोग 'हेवी ड्राइवर' बनते हुए यातायात नियमों
की अनदेखी करते नजर आते हैं. इंटरनेट पर रोजाना ऐसे कई वीडियोज आये दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कुछ रोंगटे खड़े कर देने वाले होते हैं, तो कुछ बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से खुद ही 'अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारते नजर आते हैं.' हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूटी सवार लड़की सड़क पर खड़े ट्रक में खुद ही घुसती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस 16 सेकेंड के वीडियो में एक पीले रंग का ट्रक सड़क पर तिरछा खड़ा दिखाई दे रहा है, जो बजड़ी पलट रहा है, इसी दौरान वहां से निकल रहे कई दुपहिया वाहन सवार लोग लेकर ट्रक के आगे से निकलने लगते हैं, लेकिन इसी बीच स्कूटी सवार एक लड़की ट्रक से दूर चलने के बजाय, उल्टा उसके ही अगले पहिए में स्कूटी घुसा देती है. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'पापा की परी.' इस वीडियो को अब तक 45.5K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, 'सारी गलती ट्रक वाले की है बस.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ट्रक को हटाने की नाकाम कोशिश.
 

Advertisement

* ""'गोविंदा के सुपरहिट गाने 'किसी डिस्को में जाएं' पर आंटी ने किया जबरदस्त डांस, Video हो रहा वायरल
* '''ढूंढो तो जाने' आमों के बीच छिपा है एक तोता, ढूंढने में बड़े-बड़े सूरमा भी हो चुके हैं फेल!
* "Delivery Boy की हरकत पर भड़का कस्टमर! मैसेज हुआ वायरल 'खाना टेस्टी था, मैं खा गया, कंप्लेंट कर देना'

Advertisement

देखें वीडियो- Ananya Panday ने कैसे पैपराजी के साथ मनाया अपना जन्मदिन ?

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Kids के लिए जरूरी Play Space, Sunday Bricks के Mrunal Shah ने साझा की जानकारी
Topics mentioned in this article