आपके दांतों को ब्रश कराएगा रोबोट, साफ-सफाई की होगी पूरी गारंटी

अब वो दिन दूर नहीं जब आपके दांतों को ब्रश करने का काम रोबोट संभाल लेगा. पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने छोटे रोबोटों (जिन्हें माइक्रोबॉट्स कहा जाता है) का एक समूह बनाया है. उनका दावा है कि ये रोबोट मुंह में बैक्टीरिया को मारने के लिए रोगाणुरोधी भी छोड़ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अब दांतो की सफाई करेगा रोबोट

अब वो दिन दूर नहीं जब आपके दांतों को ब्रश करने का काम रोबोट संभाल लेगा. पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने छोटे रोबोटों (जिन्हें माइक्रोबॉट्स कहा जाता है) का एक समूह बनाया है. उनका दावा है कि वे ब्रिसल या फ्लॉस बनाने के लिए आकार बदल सकते हैं. ये रोबोट मुंह में बैक्टीरिया को मारने के लिए रोगाणुरोधी भी छोड़ सकते हैं. इलेक्ट्रिक टूथब्रश और अन्य चीजों जैसे सफल प्रयोगों के विकसित हो जाने के बाद अब  सफाई के एक नए युग की शुरुआत हो सकती है.

पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय ने कहा कि इंजीनियरों की एक टीम ने ये टेक्नोलॉजी विकसित किया है. इस खोज से जुड़ी बातों को ACS Nano में प्रकाशित किए गए हैं.

हैंड्स-फ्री सिस्टम दांतों में सड़न पैदा करने वाले बैक्टीरिया का उपचार करता है और उसको बाहर निकालने में भी मदद करता है. शोध के अनुसार, इन माइक्रोबॉट्स के बिल्डिंग ब्लॉक आयरन ऑक्साइड नैनोपार्टिकल्स हैं जिनमें उत्प्रेरक और चुंबकीय दोनों शक्ति होती है. शोधकर्ता उनके गति को निर्देशित कर सकते हैं और इन रोबोटों को चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करके ब्रिसल जैसी संरचना बना सकते हैं.

Advertisement

वैज्ञानिकों ने नकली और असली दांतों पर परीक्षण किए हैं, और परिणाम बताते हैं कि ये आकार बदलने वाले माइक्रोबॉट विभिन्न रूप ले सकते हैं.

Advertisement

पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय की अपनी पत्रिका Penn Today  में एक लेख में अध्ययन के सह-लेखक ह्यून (मिशेल) कू ने कहा, "आपको अपने दांतों को ब्रश करना होगा, फिर अपने दांतों को फ्लॉस करना होगा, फिर अपना मुंह कुल्ला करना होगा; यह एक मैनुअल मल्टीस्टेप प्रक्रिया है. यहां बड़ा इनोवेशन यह है कि रोबोटिक्स सिस्टम तीनों काम को एक साथ, हाथों से मुक्त औऱ स्वचालित तरीके से कर सकता है."

Advertisement

शोधकर्ताओं ने आगे कहा कि यह प्रणाली उन लोगों के लिए बेशकिमती साबित हो सकती है जिनके दांतों को प्रभावी ढंग से साफ करने के लिए मैनुअल निपुणता की कमी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst BREAKING: Mandi में बादल फटने से भारी तबाही | Weather Update | Flash Flood| Rain
Topics mentioned in this article