वैज्ञानिकों ने खोजा दुनिया का सबसे सफेद पेंट, घर को इतना ठंडा रखेगा कि AC भी फेल है

गर्मी के दिनों में एसी की ज़्यादा ज़रूरत होती है. एसी के कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी बढ़ रही है. ऐसे में पूरी दुनिया के लिए एक चिंता की बात है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना ख़ुद को गर्मी से कैसे बचाएं. ऐसे में एक पेंट की खोज की गई है,

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अब एसी की नहीं जरूरत है.

गर्मी के दिनों में एसी (Ac) की ज़्यादा ज़रूरत होती है. एसी के कारण ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) की समस्या भी बढ़ रही है. ऐसे में पूरी दुनिया के लिए एक चिंता की बात है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना ख़ुद को गर्मी से कैसे बचाएं. ऐसे में एक पेंट की खोज की गई है, जिसका इस्तेमाल (Whitest Paint) करने के बाद आपको गर्मी का ज़रा भी अहसास नहीं होगा. यदि आप इस पेंट को अपने घर में लगा लेते हैं तो एसी पूरी तरह से भूल जाइए. है न ये दिलचस्प जानकारी.

यूएस टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा सफेद पेंट ईजाद किया है जिसके बाद एयर कंडीशन की ज़रूरत बिल्कुल नहीं रहेगी. ये है दुनिया का सबसे सफ़ेद पेंट, जिसका इस्तेमाल करने से हमें एसी की ज़रूरत बिल्कुल नहीं पड़ेगी. ये सस्ता भी है और पर्यावरण के लिहाज़ से अच्छा भी है.

शोधकर्ताओं ने बताया है कि यह नया पेंट सूर्य की 98.1 फीसदी किरणों को परावर्तित करता है, जिसके कारण घर की इमारतों में तापमान बहुत कम हो जाता है. एयरकंडिशन भी के बिना भी आप अपने घर में आसानी से रह सकते हैं. जानकार बताते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से ये पेंट हमको निजात दिल सकता है.

Advertisement

इस मामले पर पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शालीन रुआन ने बताते हैं कि यदि कोई इंसान इस पेंट का इस्तेमाल लगभग 1,000 वर्ग फीट की छत पर करता है तो इससे वो 10 किलोवाट के एसी जितनी ठंडी प्राप्त कर सकता है. परीक्षण के दौरान यह पेंट बहुत ही अच्छा और शानदार रहा है.15 अप्रैल 2021 को एसीएस जर्नल एप्लाइड मैटेरियल्स एंड इंटरफेसेस में इस रिसर्च को प्रकाशित किया जा चुका है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shiv Sena Leader Murdered In Moga: पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन