ओडिशा में ''पुष्पा'' के गाने पर थिरके स्कूली छात्र, प्रधानाध्यापिका निलंबित

ओडिशा के गंजाम जिले के एक हाई स्कूल की कक्षा में तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के एक गाने पर कुछ छात्रों के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

ओडिशा के गंजाम जिले के एक हाई स्कूल की कक्षा में तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के एक गाने पर कुछ छात्रों के नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला अधिकारी ने कहा कि शेरागड़ा प्रखंड के बारामंडली हाई स्कूल की कक्षा 10 के कई छात्र स्मार्ट क्लासरूम में एकत्रित हुए. इस दौरान शिक्षकों ने हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुछ गुर दिए , जिसके बाद वे कमरे को बंद किये बिना वहां से चले गए . इसके बाद कमरे में मौजूद कुछ छात्रों ने संभवत: टीवी को अपने फोन से कनेक्ट किया.

अधिकारी ने कहा कि छात्रों के नाचने की 14 और 24 सेकेंड की दो वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं , जिसमें छात्रों को अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ''पुष्पा'' के गीत श्रीवल्ली की धुन पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

प्रखंड विकास अधिकारी भास्कर लेंका ने दावा किया कि प्रधानाध्यापिका सुजाता पाधी को कारण बताओ नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

Advertisement

जिला शिक्षा अधिकारी बिनीता सेनापति ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में पाधी को बुधवार से निलंबित कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है तथा कुछ और शिक्षकों के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article