स्कूली बच्चियों का बटरफ्लाई बटरफ्लाई वाला पोयम सुन नेटिजन्स को लगा तगड़ा झटका, वायरल हुआ वीडियो

बचपन वाली कविता सुनाती स्कूल की कुछ बच्चियों का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन इन बच्चियों का अंदाज क्यूट नहीं, बल्कि जरा हटकर और बड़ा ही मजेदार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले नहीं सुना होगी ऐसा फनी पोयम,

बचपन में स्कूल में कविता गाने का चाव हर बच्चे के अंदर होता है. वहीं हर बच्चा इसे अलग-अलग अंदाज में गाता भी है. कविता का मजा भी तभी है, जब इसे एक्ट या डांस करते हुए सुनाया जाए. बचपन वाली वही कविता सुनाती स्कूल की कुछ बच्चियों का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन इन बच्चियों का अंदाज क्यूट नहीं, बल्कि जरा हटकर और बड़ा ही मजेदार है. वीडियो में एक बच्ची ऐसे पोयम गा रही है, जैसे किसी को डरा रही हो, उसका स्टाइल देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

कमाल की है आवाज

Dheeraj Kaushik नाम के यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूल ड्रेस में तीन बच्चियां बटरफ्लाई-बटरफ्लाई वाला पोयम गा रही हैं, लेकिन जिस तरह से वो इस पोयम को सुना रही हैं, उसे सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे. पोयम सुनाने का ये अंदाज आपको हैरान करने के साथ-साथ हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर देगा. खासकर ग्रुप को लीड कर रही बच्ची की आवाज बेहद तेज और तीखी लगती है. माजकियां अंदाज में वीडियो के पर लिखा गया है कि, 'ये वजह है क्यों तितलियां भारत छोड़ गईं. वार्निंग, ईयरफोन न यूज करें.' वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'अपने रिस्क पर सुनें.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने ली मौज

वीडियो को कई मिलियन बार देखा जा चुका है और 13 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सुबह 3 बजे मेरे कानों में भिनभिनाता मच्छर.' दूसरे ने लिखा, 'बहन ने अपनी जीवनभर की एनर्जी इसमें लगा दी.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मेरी आत्मा बाहर आ गई और मुझे थप्पड़ लगाया कि मैंने इसे हेडफोन पर क्यों सुना.'

Advertisement

ये Video भी देखें: Lok Sabha Elections: 18 साल से काम कर रही है अमूल फैक्ट्री में, यूनिफार्म पर है गर्व

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई