मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई भगवान हनुमान की सुंदर आर्ट, फोटो हुई वायरल

तस्वीर में देखा जा सकता है कि बालू की मदद से देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक खूबसूरत कलाकृति बनाई है. ये भगवान हनुमान की है, जो लोगों को बेहद सुदर लग रही है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोग बहुत ही ज्यादा कमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस तस्वीर को लोग शेयर भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर हमेशा कोई न कोई तस्वीर वायरल (Social Media Viral Post) होती रहती है. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो बहुत ही ज्यादा सुंदर है. दरअसल, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो भगवान हनुमान की है. ये एक सैंड आर्ट है. इसे मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarshan Patnaik) ने बनाई है. हमेशा सुदर्शन पटनायक कोई न कोई आर्ट बनाते रहते हैं. सुदर्शन पटनायक एक मशहूर सैंड आर्टिस्ट हैं. देश-विदेश में उनकी एक अलग पहचान है. अभी हाल ही में उनकी एक आर्ट लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि बालू की मदद से देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक खूबसूरत कलाकृति बनाई है. ये भगवान हनुमान की है, जो लोगों को बेहद सुदर लग रही है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोग बहुत ही ज्यादा कमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस तस्वीर को लोग शेयर भी कर रहे हैं.

इस तस्वीर को मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसे अभी तक 13 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट किया है. आज मंगलवार का दिन है. ऐसे में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने लोगों को एक तोहफा देने का काम किया है.

Advertisement

इस तस्वीर पर सोशल मीडिया के कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने लिखा है- आप वाकई में बहुत ही अच्छे इंसान और कलाकार हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- सुदर्शन जी, आपकी आर्ट दिल को छू लेती है.

Advertisement

वीडियो देखें- अमरनाथ यात्रियों के लिए बालटाल कैंप में की जा रही है व्यवस्था

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya