सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी की मां की बनाई मूर्ति, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

सुदर्शन पटनायक ने ट्वीट कर लिखा है- मां तो मां होती है. मां के बिना सबकुछ अधूरा है. इस तस्वीर को 9 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिलता है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

Sand Artist सुदर्शन पटनायक ने नरेंद्र मोदी की मां की मूर्ति बना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हमेशा ऐसा होता है जब सुदर्शन पटनायक ख़ास मौके पर लोगों को अपनी कला से याद करते हैं. अभी हाल ही में उनके द्वारा बनाए गए आर्ट को काफी सराहा गया है. सोशल मीडिया पर इस आर्ट को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हमेशा देखा जाता है कि सुदर्शन पटनायक की कला को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. 

ट्वीट देखें

ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की मूर्ति बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है. (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Modi ) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. पीएम मोदी की मां का निधन 100 साल की उम्र में अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन मेहता अस्पताल (U.N. Mehta Hospital) में हुआ. मां के निधन की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद ट्विटर (Twitter) के जरिए दी. 

सुदर्शन पटनायक ने ट्वीट कर लिखा है- मां तो मां होती है. मां के बिना सबकुछ अधूरा है. इस तस्वीर को 9 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिलता है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: सियासी दंगल में Vinesh Phogat, उम्मीदवारी पर क्या सोचते हैं स्थानीय लोग?