सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बालू पर बनाया भगवान श्री राम की तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि बालू पर भगवान श्री राम की आकृति बनी हुई है. इस तस्वीर को देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाया है. इस तस्वीर के साथ सुदर्शन पटनायक ने जय श्री राम भी लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarshan Patnaik) को भला कौन नहीं जानता है. अपनी कला के ज़रिए वो भारत के अलावा विदेशों में भी बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी कई आर्ट वायरल (Viral Post) होती है. अभी हाल ही में उन्होंने भगवान श्री राम की तस्वीर बालू पर बनाई है, जो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग शेयर कर रहे हैं. 

देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि बालू पर भगवान श्री राम की आकृति बनी हुई है. इस तस्वीर को देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाया है. इस तस्वीर के साथ सुदर्शन पटनायक ने जय श्री राम भी लिखा है. जवाब में सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

इस तस्वीर को अभी तक 17.6 हज़ार लोगों की लाइक्स आई हैं, वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- प्रभु श्री राम की मधुर मुस्कान दिल में उतर गई. वहीं एक अन्य यूज़र ने जवाब में लिखा है- वाकई में दिल को छू लेने वाली तस्वीर बनी है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Ram Mandir पर कौन कर रहा जाति वाली सियासत?