CISF के जवानों के साथ दिखे सचिन तेंदुलकर, कहा- इनके बिना कोई त्योहार संभव नहीं

इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस तस्वीर को देखते हुए कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाह, भगवान ने खुद तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर दिख रहे हैं. उनके साथ सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. इस तस्वीर को खुद सचिन तेंदुलकर ने शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ दिल छू लेने वाला एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में  उन्होंने लिखा है- कितने त्योहार ज़िंदगी में आते हैं, इन त्योहारों के दौरान ये अपना कर्तव्यों का पालन करते हैं. समर्पित सुरक्षाकर्मियों को दिल से सलाम. हमें सुरक्षा देने के लिए शुक्रिया.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर सुरक्षाकर्मियों के साथ मौजूद हैं. वो बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों के लिए भी ये पल बेहद खास है. 

इस तस्वीर पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस तस्वीर को देखते हुए कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाह, भगवान ने खुद तारीफ की है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सचिन सर, आपकी सोच को सलाम. इस तस्वीर के जरिए आपने सुरक्षाकर्मियों को हौसला देने का काम किया है.

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway सच में Delhi का Traffic खत्म कर देगा? देखिए Ground Report | PM Modi