फूस की दीवार तोड़ बाड़े में घुस आई ऐसी चीज, देख लोगों का डर से कांप उठा कलेजा, अपने रिस्क पर देखें VIDEO

दिल दहला देने वाले इस वायरल वीडियो में एक बड़ा सा अजगर नजर आ रहा है, जो फूस की दीवार को तोड़ते हुए बाड़े में घुसता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Huge Snake Found In Village: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो सांप के नाम भर से डर के मारे थर-थर कांप उठते हैं. सोचिए अगर उसी सांप से कभी राह चलते आमना-सामना हो जाए तो यकीनन किसी का भी कलेजा कांप उठेगा. इन दिनों सांप से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों की सांसें अटका रहा है, जिसे देखकर शरीर में सिहरन पैदा होना लाजिमी है. चौंका देने वाले इस वायरल वीडियो में एक बड़ा सा अजगर नजर आ रहा है, जो फूस की दीवार को तोड़ते हुए बाड़े में घुसता नजर आ रहा है.

छटपटाता नजर आया अजगर

वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी गांव का है, जहां एक विशाल अजगर फूस की दीवार को तोड़ते हुए बाड़े में घुसता नजर आता है. पहली नजर में देखकर समझा जा सकता है कि, अजगर ने पहले से ही कोई बड़ा शिकार कर रखा है, जिस वजह से वो ठीक से हिल भी नहीं पा रहा है. वीडियो में आगे अजगर बुरी तरह छटपटाते नजर आता है. शायद यही वजह है कि यह वीडियो इतना देखा जा रहा है. वीडियो में अजगर रस्सी से बंधा नजर आ रहा है, जिसे पकड़ने के लिए शायद ग्रामीणों ने उसे किसी तरह बांधा होगा.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 16 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसने तो लग रहा है कि एक पूरी कम्यूनिटी को ही निगल लिया है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे तो देखकर लग रहा है कि यह एक पूरे इंसान को आराम से निगल जाएगा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सांप ने काफी बड़ी सी चीज को निगल रखी है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर लग रहा है कि पूरा गांव ही सांप में समा गया है.' पांचवे यूजर ने लिखा, 'पता नहीं इसे लोगों ने बांध क्यों रखा है. मुझे उम्मीद है कि उनके पास जवाब होगा. उसने कुछ खा भी रखा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10