QR कोड लेकर भारतीय पति की तलाश कर रही Russian Influencer, यूनिक प्रपोजल ने खींचा लोगों का ध्यान

यह वीडियो रशियन इंफ्लुएंसर दिनारा ने शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि, उन्हें एक भारतीय दूल्हे की तलाश है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. यूं तो सोशल मीडिया पर कंटेंट ही किंग होता है, वो जितना मजेदार और दिलचस्प होता है, पब्लिक का उतना ही ध्यान खींच लेता है. इसी कड़ी में हाल ही में वायरल एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है, जिस पर पब्लिक खूब मौज ले रही है. यह वीडियो रशियन इंफ्लुएंसर दिनारा ने शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि, उन्हें एक भारतीय दूल्हे की तलाश है.

भारतीय पति की तलाश

वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में रेड साड़ी पहने रशियन इंफ्लुएंसर दिनारा एक मॉल में खड़ी नजर आ रही हैं. इस दौरान वो अपने हाथ में एक तख्ती पकड़े हुए हैं, जिस पर उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का क्यूआर कोड दिखाई दे रहा है, जिसके ऊपर लिखा है, 'मुझे भारतीय पति की तलाश है.' यही नहीं इसी के साथ मैसेज करने की भी बात लिखी हुई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दिनारा ने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे वो एक ढूंढने में मदद कीजिए.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

इंटरनेट पर दिनारा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. देखा जाए तो यूजर्स उनके इस वीडियो को देख कर क्रेजी हो रहे हैं. 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8.3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 94 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'मैं तैयार हूं लेकिन अभी नाबालिग हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भगवान तुम्हें एक ईमानदार और अच्छा पार्टनर दें.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'लड़कियां पॉपुलर होने के लिए कुछ भी कर सकती हैं.'

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Blood से सनी लाशें, Condom ने उलझाया! फिर Police ने कैसे Solve किया Vasant Vihar Triple Murder Case