2,000 Notes To Be Withdrawn: अब भारत देश में 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर किया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को 30 सितंबर (₹ 2,000 Notes To Be Withdrawn, Exchange Them By September 30) तक यह नोट बदलवाने की सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक, बैंक में एक बार में 20 हजार रुपये, यानि 2000 के 10 नोट तक बदलकर उनकी जगह छोटे नोट लिए जा सकेंगे. सभी बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिलेगी. इस पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 2000 सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. आइए देखते हैं, कौन क्या कह रहे हैं.
विदाई का समय आ चुका है
2000 रुपये का नोट
Advertisement
समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी
Advertisement
RIP
पहले ही भविष्यवाणी हो चुकी थी
Advertisement
गरीब इंसान
Advertisement
जल्दी बदलवा लो...
Mummy नोट खोज रही है
इस वीडियो को भी देखें
Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?