सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, लोगों ने कहा- आग का गोला दाग रहा है भाई

इस मैच में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये. अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाये. वैसे कई दर्शक रोहित शर्मा की बैटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

विश्व कप का मैच भारत में चल रहा है. आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है. यह मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 272 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही बेहतरीन रही है. रोहित शर्मा अभी 79 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पछाड़ दिय़ा है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी हो रही है. 

Rohit ही हिटमैन है

केएल राहुल भी दंग हो गए

जलवा है रोहित भाई का

इस मैच में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये. अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाये. वैसे कई दर्शक रोहित शर्मा की बैटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल से गायब हिंदुओं की Inside Story | Kachehri With Shubhankar Mishra