रोबोट कैमरा ने अंडरग्राउंड पाइप के अंदर खोज निकाला विशाल घड़ियाल, करने लगा जानवर का पीछा, फिर जो हुआ...

इस दौरान उन्हें एक 5-फ़ुट के मगरमच्छ (alligator) का सामना करना पड़ा. ये विशालकाय जीव रिवरसाइड के पास लॉकवुड बुलेवार्ड पर दिखाई दिया.

Advertisement
Read Time: 4 mins

संयुक्त राज्य अमेरिका के फ़्लोरिडा (Florida) में सिविल अथॉरिटी ड्यूटी पर थे और भूमिगत पाइप में लीक, दरार या दोषों की जाँच कर रहे थे, और इस दौरान उन्हें एक 5-फ़ुट के मगरमच्छ (alligator) का सामना करना पड़ा. ये विशालकाय जीव रिवरसाइड के पास लॉकवुड बुलेवार्ड पर दिखाई दिया, जब उन्होंने अजीब हरकत महसूस करते हुए इसका पता लगाने के लिए चार पहियों वाले रोबोटिक कैमरे को एक भूमिगत पाइप के अंदर भेजा.

ओविदो शहर के सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि एक तूफान जल चालक दल गड्ढों की एक श्रृंखला की जांच कर रहा था जब एक चार-पहिया रोबोट कैमरे ने मगरमच्छ को देखा.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Jyotiraditya Scindia Exclusive Interview: तीसरे कार्यकाल में सरकार के तीन संकल्प: सिंधिया