गली में बच्चों के साथ कंचे खेलते दिखे ऋषभ पंत, टक से निशाना लगाते क्रिकेटर की सादगी ने जीता दिल

Rishabh Pant Ka Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में ऋषभ पंत गली में बच्चों के साथ कंचे खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rishabh Pant Playing With Kids: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर क्रिकेटर के फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में ऋषभ पंत गली में बच्चों के साथ कंचे खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टक से निशाना लगाते क्रिकेटर की सादगी और ये मोमेंट लोगों को खासा पसंद आ रहा है. वहीं कुछ लोगों की इस वीडियो को देखकर बचपन की यादें ताजा हो रही हैं.

दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद इंजरी से रिकवर हो रहे ऋषभ पंत का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को खासा भा रहा है. वीडियो में हाफ पैंट और टी-शर्ट पहने पंत बड़े मजे से बच्चों के साथ 'कंचे' खेलते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान पंत पास रखे कंचों को टक से निशाना भी लगाते नजर आते हैं. इस वीडियो को ऋषभ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @CricCrazyJohns नाम के क्रिकेट हैंडल से भी शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऋषभ 2018 के शेप में वापस आ रहे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यादें....लंबे समय के बाद इस गेम को देखना अच्छा लगा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बच्चों के साथ 'कंचे' खेलते हुए ऋषभ पंत का ऐसा दिल छू लेने वाला वीडियो, जीवन के छोटे-छोटे पलों में पाई जाने वाली सादगी और खुशी का एक प्यारा सा उदाहरण है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के दौर में लैंगिक पहचान अब सिर्फ़ दो होंगी, पुरुष या महिला | Two Gender Policy | NDTV