मिर्ज़ापुर के 'मुन्ना भइया' के इस्टाइल में नज़र आएं ऋषभ पंत, डॉयलोग में बोला- नया नियम एड कर रहे हैं

इस तस्वीर के साथ भारत के विकेटकीप व स्टार बल्लेबाजृ ऋषभ पंत एक दम झक्कास लग रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- और हम एक नया नियम एड कर रहे हैं, मिर्ज़ापुर की गद्दी पर बैठने वाले कभी भी नियम बदल सकता है- मुन्ना भइया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारतीय क्रिकेट के स्टार ऋषभ पंत अपनी शानदार बल्लेबाजी से पूरे देश का मन मोहने के बाद सोशल मीडिया पर अपने नए लुक में लोगों का दिल जीत रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो मिर्जापुर के मुन्ना भइया का डायलॉग बोलते हुए नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में वो बिल्कुल सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई, मगर इस्टाइल में किंग लग रहे हैं. ऋषभ पंत की इस तस्वीर को देखने के बाद लगता है कि वो भी मिर्जापुर 3 का इंतज़ार कर रहे हैं. फिलहाल उनकी ये तस्वीर देखिए.

तस्वीर देखिए

इस तस्वीर के साथ भारत के विकेटकीप व स्टार बल्लेबाजृ ऋषभ पंत एक दम झक्कास लग रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- और हम एक नया नियम एड कर रहे हैं, मिर्ज़ापुर की गद्दी पर बैठने वाले कभी भी नियम बदल सकता है- मुन्ना भइया.

ऋषभ पंत मिर्जापुर के और मुन्ना भइया के जबरा फैन लगते हैं. इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. खबर लिखे जाने तक 20 हजा़र से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस तस्वीर पर एक यूज़र ने लिखा है- जलवा है भाई का. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा है- मिर्जापुर देख लो भाई, और मजा आएगा.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?