अचानक से कहीं लापता हो गया था डॉगी, वापस मिलने पर हुआ जोरदार स्वागत...देखें Video

एक डॉगी अचानक कहीं लापता हो गया था, लेकिन जब वो मिला तो फिर उसका इतना जोरदार स्वागत (Welcome) हुआ जैसे कि कोई इंसान जमाने बाद अपने घर लौट रहा हों. अब डॉगी के ग्रैंड वेलकम का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अब ये खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

यकीनन इंसान और जानवरों के बीच गजब का याराना होता है. खासकर डॉगी के साथ तो इंसान की कुछ ज्यादा ही बनती है. यही वजह कि लोगों को अपने पालतू डॉगी (Pet Dog) से काफी लगाव होता है. लेकिन कई बार हमें ऐसी खबरें सुनने को मिलती है, जिनके बारे में जानकर हमारे चौंक जाते हैं. इन दिनों फिर से एक ऐसी ही खबर देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. असल में एक डॉगी कहीं लापता हो गया था, लेकिन जब वो मिला तो फिर उसका इतना जोरदार स्वागत (Welcome) हुआ जैसे कि कोई इंसान जमाने बाद अपने घर (Home) लौट रहा हों.

अब इस घटना का वीडियो (Video) भी इंटरनेट (Internet) की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल मुंबई की एक सोसाइटी में तब कमाल का सेलिब्रेशन देखने को मिला जब उनका खोया हुआ डॉग (Dog) वापस मिल गया. इस डॉगी के लापता हो  जाने पर सोसाइटी के लोग इतने दुखी थे कि वो खाना भी नहीं खा पा रहे थे. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका प्यारा डॉगी व्हिस्की (Whiskey)  मिल चुका है, और वो वापस सोसाइटी आ रहा है तो फिर उसका फुल स्वैग से स्वागत हुआ. सोसाइटी के लोगों ने कहा- व्हिस्की सिर्फ कुत्ता नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा बढ़कर है.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट के मुताबिक व्हिस्की सोसाइटी का डॉग है, जो 8 फरवरी को प्रभादेवी से लापता हो गया था. फिर वो 15 फरवरी को विल्सन कॉलेज के पास अगस्त क्रांति मैदान से वापस मिला. दिन-रात व्हिस्की तलाश में जुटे नायगांव (दादर) के लड़कों ने तो उसके मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. जिसके बाद उसे खोजने के लिए सोशल मीडिया पर 'फाइंडिंग व्हिस्की' अभियान भी चलाया गया, जिससे उसे ढूंढने में काफी मदद मिली.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रूस- यूक्रेन विवाद पर 6 भाषाओं में रिपोर्टिंग कर रहा ये रिपोर्टर, दुनियाभर में वायरल हुआ वीडियो

Advertisement

वीडियो (Video)  में देखा जा सकता है कि सोसाइटी के लोग सोसाइटी एक जगह इकट्ठा हैं. इसी दौरान वहां एक काली-पीली टैक्सी आकर रूकती है. वहीं आसपास खड़े कुछ लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल से फिल्मा रहे हैं. जैसे ही उन्हें टैक्सी में व्हिस्की दिखता है वो खुशी से चिल्लाने लगते हैं. फिर एक महिला आरती की थाली लेकर टैक्सी के पास जाती है, और जैसे ही व्हिस्की कार से नीचे उतरता है तो सबसे पहले उसकी आरती उतारी जाती है. इसके बाद बारी-बारी से सब उसे प्यार से दुलारते नजर आते हैं.

Advertisement

ये भी देखें: बहुत समय बाद मुंबई में एक साथ नजर आए अनुष्का और विराट

Featured Video Of The Day
Lucknow: सेना का फर्जी कैप्टन बन महिलाओं के साथ लूटना था बदमाश, पुलिस ने किया पर्दाफाश | UP News