अपने बच्चे के लिए किंग कोबरा से भिड़ गया चूहा, ऐसा सिखाया सबक VIDEO देख चौंक जाएंगे आप
Rat And King Cobra Dangerous Fight: सांप जिसके नाम भर से ही लोगों के दिल में डर बैठ जाता है. यूं तो इनकी कई प्रजातियां होती हैं, जो छोटे-छोटे स्तनधारियों, छिपकलियों व पक्षियों को एक ही झटके में अपना शिकार बना लेता है. आमतौर पर जंगल के ये शिकारी अपने बड़े से बड़े शिकार को बड़ी ही आसानी से काबू में कर लते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक चूहा खतरनाक किंग कोबरा पर हमला बोलते नजर आ रहा है. वीडियो देखने के बाद यकीकनन आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025 के दिन Share Market में जबरदस्त तेजी, SENSEX 800 अंक उछला | NIFTY | Stock Market Today