किंग कोबरा से अकेला ही भिड़ गया चूहा, VIDEO देख डर के मारे सुन्न हो जाएंगे हाथ-पैर!

Rat Fight Wth Snake: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चूहा खतरनाक किंग कोबरा से भिड़ता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अपने बच्चे के लिए किंग कोबरा से भिड़ गया चूहा, ऐसा सिखाया सबक VIDEO देख चौंक जाएंगे आप

Rat And King Cobra Dangerous Fight: सांप जिसके नाम भर से ही लोगों के दिल में डर बैठ जाता है. यूं तो इनकी कई प्रजातियां होती हैं, जो छोटे-छोटे स्तनधारियों, छिपकलियों व पक्षियों को एक ही झटके में अपना शिकार बना लेता है. आमतौर पर जंगल के ये शिकारी अपने बड़े से बड़े शिकार को बड़ी ही आसानी से काबू में कर लते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक चूहा खतरनाक किंग कोबरा पर हमला बोलते नजर आ रहा है. वीडियो देखने के बाद यकीकनन आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Dubai Tejas Plane Crash: Air Show में तेजस के क्रैश होने की Mystery क्या है? | Shubhankar Mishra