चूहे ने अपने डूबते हुए बच्चों की ऐसे बचाई जान, वायरल हुआ पुराना Video, देखकर पसीजा लोगों का दिल

एक चूहे का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बड़ा चूहा अपने बच्चों को डूबने से बचाते हुए दिखाई दे रहा है. ये वीडियो काफी पुराना है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चूहे ने अपने डूबते हुए बच्चों की ऐसे बचाई जान, वायरल हुआ पुराना Video

इंटरनेट जानवरों के प्यारे और दिल जीत लेने वाले वीडियो से भरा हुआ है. लोग भी ऐसे वीडियो को देखना काफी पसंद करते हैं और अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सर्च भी करते हैं. एक ऐसा ही दिल जीत लेने वाला एक चूहे का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बड़ा चूहा अपने बच्चों को डूबने से बचाते हुए दिखाई दे रहा है. ये वीडियो काफी पुराना है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर हर कोई चूहे की तारीफ कर रहा है और वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहा है.

बता दें कि एक बार फिर से वायरल हो रहा ये वीडियो 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, और हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर फिर से शेयर किए जाने के बाद एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में एक चूहा अपने बच्चों को बारिश के पानी से भरे बिल से बाहर निकालने के लिए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में चूहा उन्हें बिल से निकालने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ते हुए भी दिखाई दे रहा है.

देखें Video:

लोगों को ये वीडियो काफी पसंद रहा है. वीडियो पर लोग अपने कमेंट्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दिल जीत वाला, मैं प्रभावित हूं, ” दूसरे यूजर ने लिखा, "चूहे वास्तव में बहुत स्मार्ट और भावनात्मक छोटे जानवर हैं! मेरे पास वो पालतू जानवर के रूप में है और वे वास्तव में अद्भुत हैं और बहुत गलत समझे गए हैं," तीसर ने लिखा, "मैं मन, ओएमजी मैं नहीं कर सकता !!! कितनी प्यारी नन्ही परी अपने सभी बच्चों को बचा रही है. ”

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Visa के लिए 400 दिन का इंतजार क्या अब हो जाएगा कम? MEA Spokesperson Randhir Jaiswal क्या बोले?