मार्शल आर्ट की बात होगी तो ब्रूस ली का नाम ही सबसे पहले आएगा. ये मशहूर मार्शल आर्ट का दिग्गज अपनी फुर्ती और अपने मूव्ज के लिए फेमस रहा. पतली दुबली कद काठी के बावजूद ब्रूस ली (Bruce lee) बड़े से बड़े प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित करने में एक्सपर्ट थे. उनकी चंद ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो खुद से बेहद ऊंचे एक व्यक्ति पर अपने मूव्ज आजमाते नजर आ रहे हैं. दोनों की कहानी कुछ ऐसी है कि, दोनों ही अपनी अपनी फील्ड के दिग्गज रहे और आगे चल कर बेहद अच्छे दोस्त भी.
जबरदस्त फ्लाइंग किक
Thashyne नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ब्रूस ली की चंद पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ब्रूस ली एक शख्स के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सामने खड़ा शख्स ब्रूस ली से बहुत लंबा है, लेकिन स्लाइड करने पर अगली ही तस्वीर आपको हैरान कर देगी. मार्शल आर्ट के इस सूरमा ने ऐसी लंबी फ्लाइंग किक लगाई है, जो खुद से कहीं गुना ज्यादा लंबे शख्स के सिर तक पहुंच गई है. इसके बाद भी बहुत सी तस्वीरें हैं, जिसमें ब्रूस ली अपने से लंबे इस शख्स के आगे कहीं कम नजर नहीं आ रहे हैं.
यहां देखें तस्वीरें
A post shared by Tha Shyne (@thashyne)
बन गए अच्छे दोस्त
इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर साल 1967 की है, जब करीम अब्दुल जब्बार (Kareem Abdul Jabbar) ब्रूस ली के पास ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे. उस वक्त करीम अब्दुल जब्बार UCLA में थे. करीम अब्दुल जब्बार ये मानते थे कि उस दौर के सभी मार्शल आर्ट ट्रेनर के बीच ब्रूस ली सबसे ज्यादा मॉडेस्ट थे. उनका कहना था कि, ब्रूस ली ऐसे शख्स थे जो सिर्फ 20 सेकंड में किसी पर भी जीत हासिल कर सकते थे.
आपको बता दें कि, करीम अब्दुल जब्बार (Bruce lee And Kareem Abdul Jabbar Viral Pic) आगे चलकर खुद एक बास्केटबॉल लीजेंड हैं, जो NBA की हिस्ट्री में हमेशा याद रखे जाएंगे. आगे चलकर जब्बार और ब्रूस ली अच्छे दोस्त भी रहे. ब्रूस ली की मूवी गेम ऑफ डेथ में उनका गेस्ट अपीयरेंस भी दिखाई दिया था.
Featured Video Of The Day Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत