माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयों पर ड्रोन ने भरी उड़ान, कैप्चर किए ऐसे नजारे कि नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल

चीन के एक ड्रोन ने माउंट एवरेस्ट की चोटी के कुछ खास वीडियो कैप्चर किए हैं. इन वीडियोज को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि माउंट एवरेस्ट की ऊपरी सतह कैसी नजर आती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयों पर ड्रोन ने भरी उड़ान.

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयां हमेशा ही लोगों को अट्रैक्ट करती रही हैं. आसमान छूती इन बर्फीली पहाड़ की चोटियां खंगालने कुछ लोग उस पर चढ़ाई कर देते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की गिनती बहुत कम ही है. जो माउंट एवरेस्ट की चोटी पर नहीं जा सकते, लेकिन ये जानना चाहते हैं कि वहां का नजारा कैसा होता है. ये अब वो बेहद आसानी से जान सकते हैं. चीन के एक ड्रोन ने माउंट एवरेस्ट की चोटी के कुछ खास वीडियो कैप्चर किए हैं. इन वीडियोज को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि माउंट एवरेस्ट की ऊपरी सतह कैसी नजर आती है.

एवरेस्ट की तस्वीरें

एक चीनी ट्विटर हैंडल Yicai ने माउंट एवरेस्ट के वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में माउंट एवरेस्ट का चट्टानी हिस्सा नजर आ रहा है. पूरे एवरेस्ट की सतह पर ऊंची-नीची चट्टानें दिख रही हैं. उसका सफेद रंग देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी सतह पर बर्फ की परत जमी हुई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि, चीन के ड्रोन मेकर DJI Global ने अपने ड्रोन DJI Mavic 3 Pro से ये तस्वीरें ली हैं, जिसमें ये ड्रोन माउंट एवरेस्ट की तस्वीरें खींचने के लिए 3500 मीटर की ऊंचाई नापते और उड़ते हुए तस्वीरें कैप्चर कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'अब एवरेस्ट पर जाने की जरूरत नहीं'

माउंट एवरेस्ट का ये वीडियो देखते ही देखते बेहद हिट हो गया. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये वीडियोज बहुत शानदार हैं.' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'ये वीडियो देखने के बाद अब एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की जरूरत नहीं बची. अब उसे वो बकेट लिस्ट से हटा सकते हैं.' एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि, 'तिब्बत की तरफ से ड्रोन भेजकर भी ऐसे वीडियो कैप्चर करने चाहिए.' आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक ये वीडियो 3 लाख 49 हजार से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका था.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे