मॉल के एक्वेरियम में शार्क ने दिया बच्चे को जन्म, घूमने आए लोगों ने देखा यह दुर्लभ नजारा

एक्वेरियम ने शार्क के जन्म के इस जादुई पल को कैद करते हुए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुबई मॉल के एक्वेरियम में बच्चे को जन्म देते हुए शार्क का वीडियो वायरल

Baby Shark born in Dubai Aquarium: सोशल मीडिया पर इन दिनों दुबई मॉल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. दरअसल, दुबई मॉल के एक्वेरियम में एक शार्क ने अपने बच्चे को जन्म दिया है. इस दुर्लभ नजारे को दुबई मॉल के एक्वेरियम में घूमने आए लोगों ने भी देखा, जिसके बाद एकाएक यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. एक्वेरियम ने शार्क के जन्म के इस जादुई पल को कैद करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

दुबई के एक्वेरियम ने वीडियो किया शेयर (Baby Shark Born Video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में शार्क बच्चे को जन्म देते दिखाई दे रही है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए. जानकारी के लिए बता दें कि, इमार के दुबई एक्वेरियम को दुनिया के सबसे बड़े एक्वेरियम्स में गिना जाता है, जिसे डरवॉटर जू भी कहते हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मैजिकल मोमेंट...आज सुबह हमारे एक्वेरियम में एक बेबी शार्क को जन्म लेते हुए देखना जादुई पल से कम नहीं था.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Rare Birth Of Baby Shark Inside Dubai Mall Aquarium)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक्वेरियम के अंदर एक शार्क मछली तैरते हुए (गोल घुमते हुए) अपने बच्चे को जन्म दे रही है. इस दौरान बेबी शार्क धीरे-धीरे मां के पेट से बाहर आता है, तभी शार्क बच्चे को गिरा कर वहां से चली जाती है. सतह पर आते ही तुरंत बेबी शार्क एक्टिव हो जाता है और वह तैरते हुए ऊपर चला जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद तो जैसे यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने लिखा, बेहतरीन हम भी वहां उपस्थित थे और हमने देखा कि बच्चा मां के साथ-साथ तैर रहा था. ये सचमुच अद्भुत था. दूसरे यूजर ने लिखा, बेबी शार्क जब तक खाना नहीं सीखती, उसे किसी तालाब में अकेले छोड़ देना चाहिए. तीसरे यूजर ने पूछा, क्या शार्क अंडे नहीं देती?

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Basti Breaking News: बर्थडे पार्टी में बुलाया.. निर्वस्त्र कर मारा-पीटा, बच्चे ने की ख़ुदकुशी