रानू मंडल ने गाया ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग, वायरल हुआ Video, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

बंगाली गीत कच्चा बादाम के बारे में तो सुना ही होगा. पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर का गाना इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है और इसे इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील पर सुना जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रानू मंडल ने गाया ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग

आपने इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बंगाली गीत कच्चा बादाम (Bengali Song Kacha Badam) के बारे में तो सुना ही होगा. पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर का गाना इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है और इसे इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील पर सुना जा सकता है. लोगों को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस पर रील्स बनाना बंद ही नहीं कर रहे हैं. और खूब एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं, अब इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) का भी इसी गाने को गाते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

रानू मंडल, वही महिला है जो अगस्त 2019 में 1972 के गीत एक प्यार का नगमा है गाते हुए एक वीडियो के वायरल होने के बाद रातों-रात स्टार बन गई थी. उसे पश्चिम बंगाल में राणाघाट रेलवे स्टेशन पर एक युवा इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती ने देखा था. उन्होंने जल्दी ही पॉप्युलैरिटी हासिल कर ली और हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए गाना भी गाया.

देखें Video:

हाल ही में शाइनी_गर्ल78 नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, रानू मंडल को कच्चा बादाम गीत गाते हुए देखा जा सकता है. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से अबतक वीडियो को 48 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो ने लोगों के काफी हलचल मचा दी, जिसके बाद लोगों ने जमकर रानू मंडल को ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा- "ओम शांति बदम." दूसरे ने लिखा- "RIP Badam song."

Featured Video Of The Day
Bihar Election प्रचार- बढ़ी Lalu परिवार की दरार! Tejashwi Yadav Vs Tej Pratap Yadav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article