रानू मंडल एक बार फिर से ट्रेंड कर रही हैं, इस बार योहानी का Manike Mage Hithe गाकर लोगों का ध्यान खींचा - देखें Video

इस बार रानू मंडल ने श्रीलंकाई गायक-गीतकार योहानी (Sri Lankan singer Yohani Diloka De Silva) के Manike Mage Hithe ट्रैक को गाया है और उनका ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर छा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रानू मंडल एक बार फिर से ट्रेंड कर रही हैं, इस बार योहानी का Manike Mage Hithe गाकर लोगों का ध्यान खींचा

क्या आपको 2019 में अपने गाने एक प्यार का नगमा है के लिए रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली बुजुर्ग महिला रानू मंडल (Ranu Mondal) याद हैं? वह अब बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, और इस बार सुपरहिट ट्रैक Manike Mage Hithe गाकर. इस बार रानू मंडल ने श्रीलंकाई गायक-गीतकार योहानी (Sri Lankan singer Yohani Diloka De Silva) के Manike Mage Hithe ट्रैक को गाया है और उनका ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर छा गया है. कुछ साल पहले, रानू मंडल एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर की एक प्यार का नगमा है गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गईं थीं. इन वर्षों में वह कई बार सुर्खियों में रही हैं.

देखें Video:

दो साल पहले, रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के प्रतिष्ठित गीत एक प्यार का नगमा है गाते हुए एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. इसके उन्हें जल्द ही मुंबई के एक रियलिटी शो में बुलाया गया. शो के जज हिमेश रेशमिया ने रानू के सिंगिंग टैलेंट को मंजूरी दी और उनसे अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए गाना गाने का मौका भी दिया.

Advertisement

अब रानू मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में छाईं हैं, उन्होंने वायरल हो रहे अपने नए वीडियो लाल टी-शर्ट और पैंट पहन रखी है और वो योहानी का Manike Mage Hithe सॉन्ग गा रही हैं. इस महीने की शुरुआत में एनडीटीवी के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, योहानी ने गाने को मिली प्रतिक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने कहा, कि प्रियंका चोपड़ा ने उनका गाना शेयर करती हैं. योहानी ने यह भी कहा, कि वह भारतीय संगीतकारों और सिंगर्स के साथ काम करना चाहती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV
Topics mentioned in this article