पैर बांधकर हाथों के बल अयोध्या पहुंचा रामभक्त, भक्ति देख हैरान रह गए लोग, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

रामलला के दर्शन करने के लिए एक भक्त ने भक्ति की सभी सीमाओं को लांघ दिया और वो अपने पैरों के बल नहीं, बल्कि अपने हाथों से अयोध्या के लिए चल पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भगवान श्री राम के लिए इस भक्त की भक्ति देखकर हैरान रह जाएंगे आप

देशवासियों का 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram lalla Pran Pratishtha) हो गई है. कई राम भक्त अभी भी देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंच रहे हैं. हालांकि, आम लोगों के लिए 23 जनवरी के बाद से ही मंदिर खुलेगा. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें आस्था और राम की भक्ति की दिव्य ताकत दिख रही है.

यहां देखें वीडियो

हाथों से चलकर राम मंदिर के दर्शन

रामलला के दर्शन करने के लिए एक भक्त ने भक्ति की सभी सीमाओं को लांघ दिया और वो अपने पैरों के बल नहीं, बल्कि अपने हाथों से अयोध्या के लिए चल पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शीतलहर के बीच ये रामभक्त अपने हाथों को नीचे रखकर चल रहा है, पैर हवा में हैं और बंधे हुए हैं.

रामभक्त की हो रही जमकर तारीफ

राम की ऐसी भक्ति को देखकर सभी हैरान रह गए, जिसने भी इस राम भक्त को देखा वो इसके साथ चल पड़ा और उसका हौसला बढ़ाने का काम किया. राम मंदिर उद्घाटन से पहले सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है. लोग ऐसे राम भक्त की खूब तारीफ कर रहे हैं, जिसने अपने रामलला से मिलने के लिए इतना कठिन रास्ता चुना है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि, इस तपस्या का भक्त को भगवान श्रीराम जरूर फल देंगे.

राम के नाम से गूंज रही अयोध्या

बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लाखों लोग पहुंचे हैं, कई रामभक्त तो पिछले कई दिनों से रामलला की नगरी में डेरा डाले हुए हैं. चारों तरफ राम-सीता और हनुमान के नारे लग रहे हैं और पूरी अयोध्या नगरी इससे गूंज रही है. राम मंदिर उद्घाटन के बाद अयोध्या में करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. ट्रेन के टिकट और होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं, लोग जल्द से जल्द अपने रामलला के दर्शन करना चाहते हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद