अवध में राम आए हैं..रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनों को भेजें ये खास बधाई संदेश

Ramlalla Pran Pratishtha Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान श्रीराम के इन भक्तिमय मैसेजेस, शायरी के जरिए आप अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों और परिजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राम के आगमन पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश, खिल उठेगा रोम-रोम

Ram Mandir Wishes for Whatsapp: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि गर्भगृह के भीतर रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की. इस खास मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत मंदिर के पुजारी मौजूद रहे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान राम के इन भक्तिमय मैसेजेस, शायरी के जरिए आप अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों और परिजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. इसके साथ ही राम मंदिर के उद्घाटन दिन को यादगार बनाने के लिए स्पेशल तरीके से जय श्रीराम बोलकर भी बधाई दे सकते हैं.

राम आएंगे, तो अंगना सजाऊंगी.
दीप जलाकर दिवाली मैं मनाऊंगी.
राम आएंगे, राम आएंगे.
जय श्री राम.

बार-बार याद आते हैं राम,
सुकून मिलता जब बोलूं राम.
जितनी बार लिखूं राम का नाम,
मजा आता है लिखने में राम.
राम राम राम जय श्री राम,
जय जय जय प्रभु श्री राम.

चप्पा चप्पा भर जायेगा,
श्री राम जी के दीवानो से,
सारा देश गूंज उठेगा,
जय श्री राम के जयकारों से.

श्रीराम के मंदिर में बसी है शांति,
भक्ति भरी है वहां की कहानी.
मंदिर की ऊंचाइयों से छू गया आसमान,
भक्ति भरा है हर दिल, हर इंसान.

Advertisement

जीवन में जो थी मुश्किलें,
अब वो भी आसान हो गयी.
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हो गयी.

Advertisement

श्री राम ही मेरी भक्ति श्रीराम मेरी पूजा
श्री राम आप जैसा संसार में कोई न दूजा.

भेज रहे हैं पीले चावल,
घर-घर अलख जगाने को,
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा,
न्यौता सबको आने को.
जय श्री राम

Advertisement

ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले.
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले.

Advertisement

मेरे श्री राम सबके दुःख हरते है,
खुशियों से सदा सबके आंगन भरते है.

भगवान के घर का उद्घाटन है,
आशीर्वादों की बौछार हो,
राम मंदिर का आगाज है.

सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में श्री राम आ रहे हैं.

पूरे भारत में खुशिया छाई है,
प्रभु श्री राम के स्वागत की शुभ घड़ी आई है.

जिनके मन में बस्ते है राम,
उन पर कृपा करते हनुमान.

जो सुख नहीं है सारे संसार में,
वो सुख मिलता है श्री राम जी के दरबार में.

सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे भगवान आए हैं
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध में राम आए हैं.

अयोध्या धाम खूब सज गया,
ढ़ोल और नगाड़ा बज गया,
दर्शन को आंखें प्यासी हैं,
मेरे राम का मंदिर बन गया.

रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता,
और बीच में जगत के पालनहारी.
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 2024

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम.

हर घर में बस एक ही नाम,
जय श्रीराम जय श्रीराम.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri