बोलो जुबां केसरी...शादी के बाद दूल्हे के सामने देसी अंदाज में दुल्हन ने चबाया गुटखा, स्वैग देख दूल्हे का खुला रह गया मुंह

हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज राजस्थान में संपन्न शादी के आयोजन के एक नये नवेले जोड़े का वीडियो इन दिनों सोशल महिला पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यहां दूल्हे 'मियां' फोन पर बतियाते रहे, वहां दुल्हन ने देसी अंदाज में दबा लिया गुटखा, देखें वीडियो

शादी का सीजन हो या न हो, लेकिन इंटरनेट पर बियाह फंक्शन से जुड़े एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो धड़ल्ले से वायरल होते रहते हैं. कभी शादी पार्टी में दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री दिल लूट लेती है, तो कभी शादी से जुड़ा कोई और कारनामा लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर देता है. हाल ही में एक ऐसी ही देसी दुल्हनियां का वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है, जिसमें लाल जोड़े से सजी धजी दुल्हन दूल्हे 'मियां' के सामने बड़े ही स्वैग में गुटखा खाती नजर आ रही है. गुटखा चबाती दुल्हन का ये वीडियो देखकर लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो रहे हैं. 

गुटखा चबाती दुल्हन का वीडियो वायरल

देसी दुल्हन का यह वायरल वीडियो राजस्थान के बारां का बताया जा रहा है, जहां बीते दिनों 26 मई को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था, जिसमें 2 हजार 222 जोड़े शादी के बंधन में बंधें. इस बीच अपनी नई जिंदगी की खुशियां मनाते कई जोड़े कैमरे में भी कैद हुए. हाल ही में एक ऐसे ही नये नवेले जोड़े का वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें दूल्हे 'मियां' फोन पर बतियाते नजर आ रहे हैं. वहीं दुल्हन हाथ में गुटखा निकालकर उसमें 'जर्दा' मिक्स करने में बिजी दिखाई पड़ रही है. वीडियो में आगे लाल जोड़े में सजी नई नवेली दुल्हन बड़े ही मस्त तरीके से देसी अंदाज में पति के सामने ही गुटखा चबाने लगती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस मजेदार वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'हां बिमल गुटखा वाली दुल्हन है. कम खर्च वाली होगी, एक गुटखा 1 घंटे तक चाबाती होगी, इसलिए होटल में खाना खिलाने का चक्कर ही खत्म.' खास बात यह है कि, 26 मई को राजस्थान के बारां में संपन्न हुई 2 हजार 222 जोड़ों की इस शादी के आयोजन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
 

Advertisement

ये भी देखें- भारतीय संगीत पर एआर रहमान : "हम सभी को अपने देश का झंडा ऊंचा रखना चाहिए"

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी