Video: पानी में तैरते खरगोश ने उड़ाए सबके होश, ज़मीन ही नहीं पानी में दिखा तेज़ और फुर्तीला

Viral Rabbit Video: हाल ही में खरगोश का एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में खरगोश का हुनर देख यूजर्स भी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Trending Khargosh Ka Video: खरगोश अपनी चुस्ती और फुर्ती के लिए दुनियाभर में मशहूर रहते हैं. ये जितने प्यारे दिखते हैं, उतने ही कोमल भी होते हैं. अक्सर लोग खरगोश पालना पसंद करते हैं. इनके बड़े-बड़े कान और सुंदर सी गोल-गोल आंखें किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. इंटरनेट पर अक्सर खरगोश से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जो यूजर्स को भी खूब पसंद आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में वायरल हो रहे इस मजेदार से वीडियो में खरगोश का एक गजब का हुनर लोगों का दिल छू रहा है. वीडियो में खरगोश गजब की तैराकी करता नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक खरगोश पानी के किनारे बैठा नजर आ रहा है. वीडियो में आगे खरगोश देखते ही देखते पानी के अंदर उतर जाता है. इसके बाद खरगोश अपना जो हुनर दिखाता है, उसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. वीडियो में आगे खरगोश पानी के भीतर तैराकी करते हुए, दोनों पैरों को खोल लेता है, इसके साथ ही सांस लेने के लिए अपना मुंह ऊपर करके तेज़ी से आगे बढ़ता नजर आता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो 'Buitengebieden' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में खरगोश की तैराकी देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. इस दिलचस्प और मजेदार वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि इस वीडियो को अब तक 105K लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 11.8K लोग इस वीडियो को रिट्वीट कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

* ""'मछली के साथ खेलती डॉल्फिन ने कर दिया पक्षी का दिमाग खराब, VIDEO देख हंस-हंसकर हो जाएगा बुरा हाल
* 'Video: समंदर की गहराई में दिखा अजीबोगरीब जीव, लोग बोले 'ये तो मिनी गॉडजिला है'
* "VIDEO: शिकार को लेकर शेरनियों में छिड़ी जंग, मौका देख भाग निकली भैंस

Advertisement

देखें वीडियो- दिवाली 2022: आनंद पंडित पार्टी में पूरे स्टाइल में ऋतिक रोशन पहुंचे

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Press Conference: चुनाव से पहले केजरीवाल की जनता से अपील, कहा- अपना वोट मत बेचना