कतर एयरवेज के भीमकाय प्लेन की लैंडिग का वीडियो क्यों आ रहा इतना पसंद, जानें

कतर एयरवेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया दुर्लभ कॉकपिट व्यू, जिसमें उसका A380 विमान बादलों को चीरते हुए लंदन हीथ्रो पर लैंड करता दिखा. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कतर एयरवेज का एयरबस A380 विमान लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट पर बादलों के बीच से उतरते हुए दिखाई दिया
  • वीडियो में विमान की लैंडिंग का दृश्य सिनेमैटिक और रोमांचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है
  • यह वीडियो कतर एयरवेज के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कल्पना कीजिए कि आसमान में घने बादलों के बीच से एक विशाल एयरबस A380 धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है. पायलट को प्लेन के कॉकपिट से दिखता है सिर्फ धुंध और नीला आसमान, और फिर अचानक रनवे सामने आता है, मानो किसी फिल्म का क्लाइमेक्स हो. कतर एयरवेज का यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हवाई सफर के प्रति रोमांचित कर रहा है, बल्कि उड़ान की खूबसूरती को एक नए अंदाज में पेश कर रहा है.

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों की वफादारी का अनोखा इनाम, इस कंपनी के मालिक ने दिया ₹2,100 करोड़ का तगड़ा बोनस

आसमान से दिखा अद्भुत नजारा

इस वीडियो में भारी-भरकम प्लेन के कॉकपिट से आसमान का दुर्लभ नजारा दिख रहा है, जिसमें उसका एयरबस A380 विमान घने बादलों को चीरते हुए लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करता है. कतर एयरवेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारा A380 प्लेन लंदन हीथ्रो पर उतरता है, बादलों के बीच से गुजरते हुए एक यादगार पल बनाता है.

आखिर वीडियो में क्या दिखा

वीडियो में विमान बेहद शांत अंदाज में बादलों की परतों को पार करता है और फिर रनवे का नज़ारा सामने आता है. यह दृश्य इतना सिनेमैटिक है कि इसे देखकर लोग रोमांचित हो उठे. वीडियो पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया और कुछ ही समय में 1.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए. कमेंट सेक्शन में लोगों ने पायलट्स की स्किल की जमकर तारीफ की और इस लैंडिंग को “जादुई” बताया.

ये भी पढ़ें : अंकल मैंने बहुत पी रखी है... कैब ड्राइवर ने दिया ऐसा जवाब कि बन गया हीरो, Video देख आपको भी होगा गर्व

Advertisement

लोगों ने क्या कुछ लिखा

एक यूज़र ने लिखा कि यह नज़ारा कभी न भूलने वाला है, शुरुआत से अंत तक परफेक्शन. दूसरे ने कहा कि हीथ्रो में ऐसे बादलों के बीच लैंडिंग करना अविश्वसनीय लगता है, क्रू को सलाम. एक और कमेंट में लिखा गया यही वजह है कि मुझे हवाई सफर बेहद पसंद है. कई लोगों ने यह भी कहा कि इस वीडियो को देखकर तुरंत फ्लाइट बुक करने का मन कर रहा है. बादलों के बीच से रनवे का अचानक दिखना वाकई एक जादुई पल है.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: खालिदा के बेटे रहमान को हत्या की धमकी! | Bharat Ki Baat Batata Hoon