बार मैनेजर की टेबल के अंदर छिपा बैठा था अजगर, सामान निकालने के लिए खोला, फिर जो हुआ...

ऑस्ट्रेलिया में एक बार मैनेजर के डेस्क दराज में एक कालीन अजगर (carpet python) पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बार मैनेजर की टेबल के अंदर छिपा बैठा था अजगर

सांप धरती पर पाए जाने वाले सबसे घातक और डरावने सरीसृपों में से एक हैं. हालांकि, उनकी अनोखी और अद्भुत क्षमताएं अक्सर उन्हें आकर्षक जीव बनाती हैं. वे भेस बदलने में भी माहिर होते हैं और अपनी रक्षात्मक और आक्रामक रणनीति के साथ शिकारियों को भ्रमित करने की विशेष क्षमता भी रखते हैं. हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया में एक बार मैनेजर के डेस्क दराज में एक कालीन अजगर (carpet python) पाया गया. इस पूरी घटना ने इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया है.

सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स 24/7 ने इसे फेसबुक पर शेयर किया. कंपनी ने दराज में शांति से सोते हुए काले और पीले रंग के सांप की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "स्नेक इन बार मैनेजर्स डेस्क ड्रॉअर. एक स्थानीय स्थल का मैनेजर पूरे दिन अपने डेस्क पर काम कर रहा था और ड्यूटी खत्म होने पर उसने अपना ड्रॉ खोला और जब उसने देखा तो उसके होश उड़ गए. अंदर एक सांप था!"

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic