कोरियन दूल्हे पर चढ़ा पंजाबी भांगड़ा रंग, डांस करने के बाद हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख हैरान हो जाएंगे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कोरियन दूल्हा घोड़ी पर बैठकर भांगड़ा डांस कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Social Media Viral Video: शादी-विवाह को ख़ास बनाने के लिए लोग अपनी शादी में खास इंतज़ाम करते हैं. किसी की शादी में सजावट बहुत बेहतरीन होती है तो किसी की शादी में खाना, कोई अच्छा गाना गाता है तो कोई अच्छा डांस. ये बात तो हम सभी को पता है कि भारत की शादियां बहुत ही बेहतरीन होती हैं. कम से कम 2-3 दिन का समय होता है. लोग अपनी पूरी फैमिली के साथ शादी इन्जॉय करते हैं. भारत की संस्कृति को देखने के बाद विदेशी लोग भी भारतीय संस्कृति को फॉलो करने लगे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते भी रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोरियन दूल्हा शेरवानी पहनकर भांगड़ा डांस कर रहा है. लोगों को ये डांस बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कोरियन दूल्हा घोड़ी पर बैठकर भांगड़ा डांस कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर currynkimchi नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक  44 लाख व्यूज़ मिल चुके थे. वहीं इस वीडियो को 5 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में यूज़र ने लिखा है- मुझे पता है कि शादी में डांस करना पड़ेगा. शादी को बेहतरीन बनाने के लिए शुक्रिया.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?