वॉलीबॉल खेलते आए नजर Punjab के CM Bhagwant Mann, स्किल देख हैरान हुए लोग

Viral Punjab CM Video:सोशल मीडिया पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान का एक वीडियो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, हाल ही में उन्हें जालंधर स्पोर्ट्स इवेंट में वॉलीबॉल खेलते हुए कैप्चर किया गया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वॉलीबॉल मैदान में दिखे पंजाब के CM भगवंत मान, स्पोर्ट्समैन लुक में आए नजर

Punjab CM Playing Volleyball: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) हाल ही में एक नये रूप में नजर आए. सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्पोर्ट्समैन लुक में वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में सीएम भगवंत मान की इस स्किल को देख लोग हैरान है. इस दौरान कुछ यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांधते भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, जालंधर में बीते सोमवार मुख्‍यमंत्री भगवंत मान 'खेडां वतन पंजाब दियां- 2022' कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां स्पोर्ट्स इवेंट के उद्धघाटन समारोह के दौरान उन्हें वॉलीबॉल पर अपना हाथ आजमाते देखा गया है.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में इंटरनेट पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का एक वीडियो (viral video) इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, बीते सोमवार मुख्यमंत्री भगवंत मान एक अलग ही अंदाज में नजर आए. बता दें कि बीते दिन (29 अगस्त) जालंधर में स्पोर्ट्स इवेंट 'खेडां वतन पंजाब दियां' का उद्घाटन कार्यक्रम था. जहां सीएम मान कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें युवाओं के साथ स्पोर्ट्स इवेंट में वॉलीबॉल खेलते हुए कैप्चर किया गया. इस दौरान वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए भी दिखे. वीडियो में सीएम को अपने खेल का कौशल दिखाते देखा जा सकता है. बता दें कि यह खेल प्रतियोगिता 1 सितंबर से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेगी. करीब दो महीने लंबे इस खेल आयोजन का उद्घाटन जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हुआ. 

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में मुख्‍यमंत्री भगवंत मान को ट्रैक सूट और एक कैप पहने देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को खुद आम आदमी पार्टी पंजाब (AAP Punjab) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'पिच पर मान साहब.' इस वीडियो को अब तक 38.7k व्यूज मिल चुके हैं, वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. 
 

Advertisement

* ""खतरे में मासूमों की जान, Bareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठे स्कूली बच्चों का Video वायरल
* 'Video:'बीच सड़क किंग कोबरा और नेवले के बीच हुआ ताबड़तोड़ मुकाबला, Video में देखें आगे क्या हुआ
* "Chandigarh Police ने अनोखे अंदाज में शराबियों को दी चेतावनी, सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है VIDEO

Advertisement

देखें वीडियो- प्रेगनेंट आलिया भट्ट का ब्लैक आउटफिट में दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप