Propose day 2022: आज है प्रपोज डे, सिंगल लोगों ने शेयर किए मीम्स, सता रहा रिजेक्ट होने का डर

Propose Day के दिन सिंगल लोगों को इस बात का डर भी सता रहा होता है कि कहीं ऐसा न हो की वो किसी को प्रपोज करें और उन्हें रिजेक्शन मिल जाए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Propose day 2022: आज है प्रपोज डे, सिंगल लोगों ने शेयर किए मीम्स

Propose day 2022: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है और इस हफ्ते का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा और  दूसरा दिन है Propose Day.  8 फरवरी को हर साल Propose Day के रूप में मनाया जाता है. सालों से लोग इस दिन अपने दिल की बात किसी खास से कहते हैं. ये दिन सिर्फ उनके लिए नहीं है जो नए रिलेशनशिप की शुरुआत करना चाहते हैं बल्कि उनके लिए भी है जो पहले से रिलेशनशिप में हैं और एक बार फिर अपनी प्यार भरी यादों को ताजा करना चाहते हैं. कई बार रिलेशनशिप की शुरुआत एक परफेक्ट प्रपोजल के साथ नहीं होती, ये दिन उस बीते मौके को बेहतर बनाने के लिए भी है, जो आप तब नहीं कर पाए वो अब कर सकते हैं.

इस दिन हर कोई अपने प्यार को पाने के लिए सही वक्त पर इकरार और इजहार करना चाहता है. वहीं, दूसरी तरफ आज के दिन सिंगल लोगों को इस बात का डर भी सता रहा होता है कि कहीं ऐसा न हो की वो किसी को प्रपोज करें और उन्हें रिजेक्शन मिल जाए, यानि की कहीं ऐसा न हो कि जिससे वो अपने प्यार का इजहार करने जा रहे हैं वो उनके प्यार को ठुकरा दे. सोशल मीडिया पर प्रपोज डे (Propose Day) को लेकर काफी मजेदार मीम्स (Funny Memes) वायरल हो रहे हैं आइए एक नजर डालते हैं इन पर...

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale