आगरा : भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को आसमान से अस्पताल उतारकर इतिहास रच दिया है. देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब किसी अस्पताल को आसमान से सफलतापूर्वक धरती पर लैंड करवाया गया हो. आप भी सोच रहे होंगे कि भला किसी अस्पताल को आसमान से जमीन पर कैसे लैंड करवाया जा सकता है. आइए इसे विस्तार से समझते हैं.
देखें वीडियो
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये एक पोर्टेबल हॉस्पिटल है, जिसे एयरक्राफ्ट की मदद से धरती पर उतारा गया है. भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दिए जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का नाम 'BHISHM' है.
क्या है प्रोजेक्ट 'BHISHM'
प्रोजेक्ट BHISHM के जरिए सरकार आपातकालीन स्थिति में लोगों को मेडिकल सुविधाएं देगी. करीब 200 से ज्यादा लोगों को इस पोर्टेबल अस्पताल में इलाज होगा. भूकंप, आग, हिमस्खलन, भूस्खलन या एक्सीडेंट जैसी समस्याओं से लोगों को राहत देने के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरु किया गया है. यह पोर्टेबल है. इस कई तरह की मेडिकल सुविधाएं हैं.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है ये हॉस्पिटल
इस पोर्टेबल अस्पताल में कई आधुनिक सुविधाएं हैं. कई तरह के आधुनिक टूल्स हैं. रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधाएं है, AI तकनीक से इस प्रोजेक्ट को लैस किया गया है. इमरजेंसी के दौरान यह खुद स्थिति का आकलन करेगा और मरीजों को तुरंत राहत देने का काम करेगा.
काफी Flexible है ये
इस पोर्टेबल अस्पताल में कई ऐसी चीजें शामिल हैं, जिन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. इसे हाथ से, ड्रोन से और साइकिल की मदद से ले जा सकता सकता है.