पावर स्टार पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक पहचान हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) की एक्टिंग और सिंगिंग दोनों सुपरहिट है. हमेसा की तरह इस बार भी पवन सिंह का भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. होली के मौके पर पवन सिंह ने अपने फैंस को एक गिफ्ट दिया है. इस काने का नाम है- होली के मजा. पवन सिंह के इस गाने ने गर्दा मचा दिया है. लोगों का जबर्दस्त रिएक्शन आ रहा है. इस गाने को GMJ - Global Music Junction नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
वीडियो देखें
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day