बारात में बज रहे डीजे की तेज आवाज से मरी 63 मुर्गियां, मालिक ने मांगा मुआवजा

एक ऐसी खबर सुर्खियां बटोर रही है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरत में पड़ जाएगा. दरअसल ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले में मुर्गी फार्म चलाने वाले शख्स ने आरोप लगाया है कि तेज डीजे (DJ) की आवाज से उसकी करीब 60 मुर्गियां मर गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

हम में से भी लोग ये बात अच्छे से जानते हैं कि तेज म्यूजिक (Loud Music) की आवाज (Sound) हर किसी के लिए हानिकारक होती है. इसलिए अक्सर लोगों को कम आवाज में म्यूजिक सुनने की सलाह दी जाती है. लेकिन हाल ही में एक ऐसी खबर सुर्खियां बटोर रही है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरत में पड़ जाएगा. दरअसल ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले में मुर्गी फार्म चलाने वाले शख्स ने आरोप लगाया है कि तेज डीजे (DJ) की आवाज से उसकी करीब 60 मुर्गियां मर गई हैं.

अब ये खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. मुर्गी फार्म के मालिक ने आरोप लगाया है कि उनके गांव में आई एक बारात में बज रहे डीजे की तेज आवाज की वजह से कम से कम 63 मुर्गियों की मौत हो गई. इसके साथ ही मालिक ने आरोप लगाया कि उसने वहां जाकर लोगों से जब आवाज कम करने की अपील की तो लोगों ने उसे गाली-गलौज कर भगा दिया. इसके बाद उसने खेत में देखा तो वहां फार्म में 63 मुर्गियों मर चुकी थी.

नीलागिरी थाना क्षेत्र के कंडागराडी गांव के रंजीत परिदा ने इस मामले में एफआईआर कर आरोप लगाया कि रविवार की रात आई बारात के दौरान दूल्हे की तरफ के लोगों ने जरूरत से ज्यादा तेज आवाज (Sound) में संगीत बजाया. जिसके कारण उनके खेत में 63 मुर्गियों की मौत हो गई. फार्म मालिक ने कहा, "रविवार की देर रात मैतापुर के पास के गांव से दूल्हे की तरफ के लोग डीजे-संगीत के साथ मेरे गांव पहुंचे थे. दूल्हे की पार्टी ने तेज आवाज में पटाखे भी फोड़े थे. इतनी तेज आवाज मुर्गियों के लिए बहुत अधिक थी. जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: इस टोपी का असल रंग बताने में चकराया लोगों का दिमाग, क्या आपके पास है इसका सही जवाब?

इस बारे में जब मैंने बारात में लोगों से आवाज़ कम करने का अनुरोध किया तो वहां मौजूद ज्यादातर लोग मुझे गाली देने लगे. मेरे खेत में घबराई हुई मुर्गियाँ एक घंटे बाद मुझे 63 मुर्गियाँ मरी हुई मिलीं." अगली सुबह जब उसने दुल्हन के परिवार को मुर्गी पक्षियों की मौत के बारे बताया तो उन्होंने मुआवजा देने से इनकार कर दिया. परीदा ने कहा, "तेज आवाज के कारण लगभग मेरे 150 किलो चिकन का नुकसान हो गया क्योंकि मुर्गियां सदमे से मर गई थीं." नीलागिरी पुलिस थाना प्रभारी द्रौपदी दास ने कहा कि उन्होंने परिदा और उनके पड़ोसी को इस मसले पर चर्चा के लिए बुलाया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपों पर सवाल, Akhilesh पर बरसी अयोध्या! | Bharat Ki Baat Batata Hoon