गन की जगह गिटार लेकर आया पुलिसकर्मी, Indian Idol में अपनी आवाज़ से मंत्रमुग्ध कर दिया, वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिख रहे हैं, इनका नाम रजत राठौर है. ये दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. इन्होंने इंडियन आइडल में गाना गाकर सबका दिल जीत लिया. इनकी आवाज़ सुनकर जज भी बेहद खुश नज़र आए. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी इंडियन आइडल के प्लेटफॉर्म पर आकर सुरीली आवाज़ में गाना गा कर महफिल लूट लेता है. पुलिसकर्मी के इस अंदाज़ को देखने के बाद लोग तारीफ कर रहे हैं. अमूमन देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी अपनी बंदूक के साथ नज़र आते हैं, मगर यह पुलिसकर्मी काफी अलग है. इनकी आवाज़ सुनने के बाद आपको लगेगा कि आप इन्हें सुनते रहें.

देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिख रहे हैं, इनका नाम रजत राठौर है. ये दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. इन्होंने इंडियन आइडल में गाना गाकर सबका दिल जीत लिया. इनकी आवाज़ सुनकर जज भी बेहद खुश नज़र आए. 

Advertisement

इस वीडियो को ट्विटर पर रजत राठौर ने ही शेयर किया है. इन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में इन्होंने लिखा है- इंडिया आइडल ऑडिशन का क्लिप है. आप सभी के प्यार और दुआ से आज बड़े मंच पर आया हूं. ऐसे ही सपोर्ट करते रहें.

Advertisement

इस गाने को सुनने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुस ही प्यारी आवाज़ है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस बार तो आपको इंडियन आइडल का विजेता होना चाहिए. पूरे देश को नाज है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army