यहां अपराधियों को दबोचते नजर आए Santa Claus, बुना ऐसा जाल की बचकर भागना हुआ मुश्किल

क्रिसमस के त्योहार के दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसा कमाल का तरीका अपनाया, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अपराधियों को पकड़ने के लिए Santa Claus बनी पुलिस.

क्रिसमस पर अब तक आपने सेंटा (सांता) क्लॉज बने लोगों को गिफ्ट या खुशियां बांटते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने सेंटा को अपराधियों को पकड़ते देखा है. दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये मामला है दक्षिण अमेरिकी देश पेरू का, जहां क्रिसमस के त्योहार के दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसा कमाल का तरीका अपनाया, जिसके बारे में शायद ही आपके कभी सोचा होगा.

ड्रग्स डीलरों का हुआ भंडाफोड़

ऐसा पहली बार नहीं है, जब यहां की पुलिस इस तरह का कोई तरीका आजमाया हो. इससे पहले भी हैलोवीन के मौके पर डरावने कैरेक्टर के कॉस्ट्यूम में पुलिस को अपराधियों को पकड़ते देखा गया था और एक बार फिर क्रिसमस के मौके पर पुलिस सेंटा क्लॉज बनकर अपराधियों को दबोचते नजर आई. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े मामलों का भंडाफोड़ करने के लिए ये तरीका आजमाया, जो कारगार साबित हुआ. 

पुलिस के हत्थे चढ़े ड्रग डीलर

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, लीमा शहर के खतरनाक इलाके में घुसने के लिए पुलिस ने ये तरीका आजमाया, जो उनके हित में रहा. इसके लिए पुलिस ने सेंटा क्लॉज का कॉस्ट्यूम पहना और खुद का नाम जॉली सैंट निक बताया. अपनी इस तरकीब के जरिए पुलिस ड्रग डीलरों तक पहुंचने में सफल रही. इस मामे की जानकारी देते हुए नेशनल पुलिस ग्रीन स्क्वाड्रन के प्रमुख कर्नल वाल्टर पालोमिनो ने कहा कि, 'स्ट्रैटेजी सफल रही.' 

इतना सामान किया जब्त

बताया जा रहा है कि, पुलिस ने दो ड्रग डीलरों को पकड़ा है, जिनके पास से भांग और कोकीन पेस्ट के पैकेट मिले हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही एक ड्रग डीलर को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस ने जब्त सामान को भी पेश किया है. पुलिस के मुताबिक, वो खाली हाथ, बल्कि अपने साथ हथौड़ा समेत अन्य हथियार लेकर गई थी. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने कुल 6000 पैकेट, कोकीन पाउडर के 104 पैकेट और भांग के 279 पैकेट जब्त किए हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'