VIDEO: Vande Bharat Express में बच्ची ने सुनाई मलयालम कविता, गदगद हुए PM Modi

Vande Bharat Train News: वीडियो में देखा जा सकता है कि, केरल को राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कुछ बच्चों से बातचीत की और एक छात्रा से मलयालम में कविता भी सुनीं, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केरल को मिली नई Vande Bharat Express की सौगात, PM Modi ने छात्रा से सुनी मलयालम कविता

PM Modi Listens To Malayalam Poetry From Girl Student: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन में बच्चों से कविता सुनते हुए और बातचीत करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पीएम मोदी इन दिनों केरल के दौरे पर है. इस बीच केरल की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन (मंगलवार) पीएम मोदी ने राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि, वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले उन्होंने ट्रेन के एक कोच के अंदर स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की. इस बीच एक छात्रा से उन्होंने मलयालम कविता भी सुनी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, केरल को राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देते हुए पहले पीएम मोदी ने कुछ बच्चों से बातचीत की और एक छात्रा से मलयालम में कविता भी सुनीं, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रेन में सवार कई छात्रों में से एक लड़की पीएम मोदी को 'इनि वरुणनोरु थलमुरक्कू' कविता सुना रही है, जिसे सुनकर पीएम मोदी ने बच्ची की तारीफ करते हुए कहा, 'आप अच्छा गाती हैं और लिखती भी अच्छा हैं.' वीडियो में दिख रही छात्रा का नाम पार्वती एस नायर बताया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

बता दें कि, तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन से केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई गई, जो केरल के तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक चलेगी. खास बात यह है कि, केरल राज्य को मिलने वाली ये पहली वंदे भारत ट्रेन देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है, जिसमें सफर करते हुए पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों की बातों को गौर से सुना और उन्हें आशीर्वाद दिया. एक स्कूली बच्ची ने वंदे भारत पर भी कविता लिखी है, जिसे सुनकर पीएम मोदी बेहद खुश हुए.

Advertisement

बच्ची ने सुनाई ये कविता

चलने वाला, चलाने वाले सारे करें इस पर अभिमान,
देश की उन्नति में फूंक दी है वंदे भारत ने एक नई जान,
केवल और केवल रेल नहीं, मॉडर्न इंडिया है इसकी पहचान,
देश की उन्नति में फूंक दी है वंदे भारत ने एक नई जान.
 

Advertisement

दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र

Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India