घंटों का काम मिनटों में..इन डेयरडेविल लेबर्स को देख घूमा लोगों का सिर, जेसीबी की ट्रॉली की जगह टांग दिया ट्रैक्टर

Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में जेसीबी के इस इस्तेमाल को देखकर लोग चौंक उठे. वीडियो देखने के बाद किसी को हैरानी हो रही है, तो किसी की हंसी छूट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देसी जुगाड़ लगाकर मजदूरों ने कर डाला पूरा काम, देखें किस तरह तीसरी मंजिल पर किया प्लास्टर

Labours working on jcb viral video: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो एक मीम आपने खूब सुना होगा, मीम था....जेसीबी की खुदाई. ये मीम सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर चुका है. अब जेसीबी एक नए अंदाज में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब तक आपने जेसीबी की खुदाई ही देखी होगी. अब आप जेसीबी से पुताई या प्लास्टर भी होता देखेंगे, लेकिन उसमें भी एक जबरदस्त ट्विस्ट है. ये ट्विस्ट ऐसा है जो आप को चौंका देगा. हो सकता है जेसीबी के इस इस्तेमाल को देखकर आप उन लोगों की फिक्र करने लगें, जो इस पर सवार हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की तो हंसी तक छूट गई.

जेसीबी पर बांधा ट्रैक्टर

दुहेवाला निर्मल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आपको पहली नजर में एक ट्रैक्टर की ट्रॉली दिखाई देगी, लेकिन ट्रैक्टर की ये ट्रॉली जमीन पर नहीं है. बल्कि हवा में टंगी हुई है. इस ट्रॉली पर कुछ लोग भी खड़े हैं, जो मकान के प्लास्टर का काम कर रहे हैं. इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो आप ये जान पाएंगे कि ट्रैक्टर की ये ट्रॉली जेसीबी के एक सिरे से बंधी हुई है. जेसीबी के इस सिरे पर आमतौर पर उसका एक अटैचमेंट होता है, जिसे ट्रैक्टर से रिप्लेस कर दिया गया है और उस पर खड़े होकर आराम से प्लास्टर का काम हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

हिट हो चुकी है जेसीबी की खुदाई

जेसीबी की खुदाई के हैश टैग के साथ ये ट्रेंड काफी वायरल हुआ था. खुद जेसीबी कंपनी ने भी इस बारे में पोस्ट कर कहा था कि, जेसीबी के काम को इतना ट्रेंडिंग बनाने के लिए धन्यवाद. उसके बाद लोगों ने जेसीबी की खुदाई को कोट कर बहुत सारे मजेदार ट्वीट किए थे. उसके बाद अब एक बार फिर जेसीबी इस अंदाज में वायरल हो रही है.

Advertisement

ये भी देखें:-रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: IND vs NZ Final Match में Rohit Sharma बने Player Of The Match