हाईवे पर जा रही गाड़ियों के बीच लैंड हो गया प्लेन, ट्रक से टकराते ही लगी आग, कैमरे में कैद हुआ खतरनाक हादसा

वायरल हो रहे दिल दहला देने वाले फुटेज में आप देख सकते हैं कि विमान आसमान से गिरने लगा, तभी उसका एक विंग सड़क पर जा रहे पिकअप ट्रक से टकरा गया और प्लेन के विंग के परखच्चे उड़े गए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
हाईवे पर जा रही गाड़ियों के बीच लैंड हो गया प्लेन

अमेरिका में दक्षिण कैलिफोर्निया में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और आग लगने का डरावना वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इस विमान ने खतरनाक लैंडिंग की और आग की लपटों में घिरने से पहले एक ट्रक को बुरी तरह से टक्कर मार दी. सिंगल इंजन वाले सेसना (Cessna) विमान ने कैलिफोर्निया के कोरोना में 91 फ्रीवे पर अपनी इमरजेंसी लैंडिंग की. वायरल हो रहे दिल दहला देने वाले फुटेज में आप देख सकते हैं कि विमान आसमान से गिरने लगा, तभी उसका एक विंग सड़क पर जा रहे पिकअप ट्रक से टकरा गया और प्लेन के विंग के परखच्चे उड़े गए. आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान टकराने पर सड़क पर उछलता हुआ और आग की लपटों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है.

एबीसी न्यूज द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में विमान को व्यस्त सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होते हुए दिखाया गया है. छोटा विमान आग की लपटों में घिर गया और धुएं के गुबार के बीच सड़क के किनारे फिसल गया. कोरोना फायर डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर बताया, कि विमान में सवार दो लोग मलबे से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. एबीसी ने इंस्टाग्राम पर कहा, कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

देखें Video:

Advertisement

एनबीसी ने पायलट एंड्रयू चो के हवाले से कहा, कि उन्होंने दिन में एक छोटी यात्रा के लिए पास के कोरोना म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हवाई अड्डे पर वापस अपनी उड़ान के दौरान, विमान ने अचानक बिजली खो दी और उसे विमान को नीचे उतारने के लिए हाईवे पर लैंडिंग करनी पड़ी.

Advertisement

चो ने एनबीसी लॉस एंजिल्स को बताया, मेरा सबसे बड़ा डर अन्य कारों को मारना था," उन्होंने कहा, "मैंने वहां काफी गैप देखा और मैं बस गैप की ओर बढ़ गया."

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने NDTV के कार्यक्रम "जय जवान" में की शिरकत, खूब मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla