केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपनी 30वीं शादी की सालगिरह के मौके पर ट्विटर पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं हैं. केंद्रीय मंत्री ने अपनी पत्नी सीमा गोयल और खुद की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने ट्विटर पर एक दिल जीत लेने वाला मैसेज भी लिखा है. पीयूष गोयल ने जो तस्वीरें शेयर की उनमें से एक उनकी शादी की है. दूसरी तस्वीर में पूर्व रेल मंत्री अपनी पत्नी के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीयूष गोयल और सीमा गोयल आज यानी 1 दिसंबर को अपनी 30वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं.
पीयूष गोयल ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "तुमने मुझे पूरा किया, सीमा. हैप्पी 30वीं शादी की सालगिरह.“
देखें Photos:
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जोड़े को बधाई दी और लिखा, “आप दोनों को सालगिरह मुबारक! आप दोनों के स्वस्थ और आनंदमय जीवन की कामना करता हूं."
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी कपल को बधाई दी और उन्हें "अनंत वर्षों तक साथ रहने और खुशी की कामना की.
बता दें कि पीयूष गोयल की पत्नी सीमा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. दोनों की एक बेटी राधिका गोयल और एक बेटा ध्रुव गोयल हैं.