पिटबुल (Pitbull) आजकल काफी सुर्खियों में छाए हैं, क्योंकि इन दिनों कई बार इनके द्वारा इंसानों पर हमला किए जाने की खबरें आ चुकी हैं. पिटबुल देखने में ही काफी खतरनाक लगते हैं. जिन लोगों को कुत्तों से डर लगता है, वो तो इनको दूर से ही देखकर डर जाते हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पहले तो आप सोच में पड़ जाएंगे, लेकिन फिर आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिटबुल बड़े आराम से और बड़ी ही गंभीर मुद्रा में बेड पर बैठा हुआ है. वो सीधे देख रहा है. वो बिना पलक झपकाए बस देखे ही जा रहा है. करीब से देखेंगे तो बस उसकी नाक हल्की सी हिल रही है. कैमरे के थोड़ा करीब जाने पर देखकर ऐसा लगता है कि वो मुस्कुरा रहा है.
आप देख सकते हैं कि पिटबुल कितना सीरियस दिख रहा है. अगर कोई देखे तो पहली बार में तो वो डर ही जाएगा. लेकिन जब आप इसे ध्यान से देखते रहेंगे तो इसके एक्प्रेशन देख आपको ज़ोर की हंसी भी आ जाएगी. तो बताइए कैसा लगा आपको पिटबुल का ये वीडियो ? क्या आपने कभी पिटबुल को ऐसे फनी एक्प्रेशन देते हुए देखा है ?
महाराष्ट्र : गणेशोत्सव पर लगे सभी प्रतिबंध हटे, बन रहीं 30 फुट से भी बड़ी मूर्तियां