एक रहस्यमयी झील जिसका पानी है गुलाबी, अनोखी खूबसूरती देख चुंबक की तरह खींचे चले आते हैं Tourists

समंदर या झील में पानी का ऐसा रंग शायद आपने पहले नहीं देखा होगा. दरअसल, पानी के इस रहस्यमयी गुलाबी रंग के पीछे एक खास वजह छिपी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ये है दुनिया की सबसे रहस्यमयी और खूबसूरत झील, देखिए वायरल वीडियो.

Pink Lake Burlinskoye: इंटरनेट पर सामने आने वाले कुछ वीडियोज को देखकर ऐसा लगता है कि, वास्तव में हम नेचर को अब तक सही तरीके से जान नहीं पाए. खूबसूरत रंगों से रंगी प्रकृति हमें हमेशा चौंका जाती है. नेचर (Natural Beauty) की ऐसी ही खूबसूरती को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा झील का गुलाबी पानी (Pink Lake) आपको हैरत (Stunning Pink Waters) में डाल देगा. समंदर या झील में पानी का ऐसा रंग शायद आपने पहले नहीं देखा होगा. दरअसल, पानी के इस रंग के पीछे एक खास वजह छिपी है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को TruongPham नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में झील के पानी (Pink Waters) के बीच से ट्रेन गुजरती नजर आ रही है. इस झील का पाना नीला, सफेद या हरा नहीं, बल्कि गुलाबी (पिंक कलर) रंंग (Pink Lake in Siberia) का नजर आ रहा है. गुलाबी पानी के बीच से गुजरती ट्रेन को देखकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 3 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर ताज्जुब (Siberia's Natural Wonders) जता रहे हैं. दरअसल, वीडियो (Travel Destination) के कैप्शन में पानी के इस रंग की वजह बताई गई है.

Advertisement

ये है गुलाबी पानी की वजह

दरअसल, अल्ताई पर्वत क्षेत्र साइबेरिया, रूस (Tourist Attractions in Siberia) में गुलाबी पानी वाला ये बर्लिंस्कॉय झील (Pink Lake Burlinskoye) है. इस झील का खारा पानी आमतौर पर हर साल अगस्त में रहस्यमयी गुलाबी (Tourist Attractions) रंग में बदल जाता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि बर्लिंस्कॉय झील के पानी का अनोखा रंग आर्टेमिया सलीना (Burlinskoye Lake) नाम के गुलाबी रंग (Nature Photography) के सूक्ष्मजीवों की वजह से होता है. ये अक्सर पानी की सतह के नीचे रहते हैं. आर्टेमिया सलीना, नमकीन झींगा की एक प्रजाति है, सैकड़ों सालों से जिनमें कई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?