क्या होता है अगर फ्लाइट में आप एयरप्लेन मोड पर नहीं रखते अपना फोन ? पायलट ने किया खुलासा

पायलट ने कहा कि "अगर आप अपना फ़ोन एयरप्लेन मोड पर रखना भूल जाते हैं, तो नहीं, यह दुनिया का अंत नहीं है, विमान आसमान से नहीं गिरेगा, और यह विमान के सिस्टम को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फ्लाइट में एयरप्लेन मोड पर नहीं रखते फोन, तो क्या कुछ हो सकता है

एक पायलट ने खुलासा किया है कि जब पैसेंजर फ्लाइट में अपने फ़ोन को एयरप्लेन मोड (Aeroplane Mode) पर नहीं रखते हैं तो क्या होता है. TikTok पर एक पायलट (@PerchPoint) ने बताया कि फ़ोन को एयरप्लेन मोड पर रखना ज़रूरी है. ये कोई कॉन्सपिरेसी थ्योरी नहीं है.

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने कहा, "यह सिर्फ़ एक फ्रेंडली PSA है कि एयरप्लेन मोड बटन कोई षड्यंत्र नहीं है." विमानन उद्योग के सामने आने वाली हालिया चुनौतियों, जैसे ऑपरेशन में बाधा और तकनीकी समस्याओं के बीच, यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया जा रहा है.

पायलट ने कहा कि "अगर आप अपना फ़ोन एयरप्लेन मोड पर रखना भूल जाते हैं, तो नहीं, यह दुनिया का अंत नहीं है, विमान आसमान से नहीं गिरेगा, और यह विमान के सिस्टम को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा."

तो अगर फ़ोन एयरप्लेन मोड पर नहीं हैं तो क्या होगा?

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और एयरलाइंस संभावित सुरक्षा जोखिमों के कारण एयरप्लेन मोड को गंभीरता से लेते हैं. ऐसा माना जाता है कि फ़ोन का सिग्नल विमान के संचार और नेविगेशन सिस्टम में बाधा डाल सकता है, जिससे संभावित रूप से सुरक्षा संबंधी ख़तरे, उड़ान में देरी या कैंसिलेशन हो सकता है.

पायलट ने यह भी कहा कि भले ही कोई तात्कालिक प्रभाव न हो, फिर भी सुरक्षा जोखिम बना हुआ है. पायलट ने कहा: "इससे हेडसेट में गड़बड़ी होने की संभावना है."

पायलट को होती है दिक्कत

"अगर आपके विमान में 70, 80 या 150 लोग सवार हों और तीन-चार लोगों के फ़ोन भी किसी आने वाली कॉल के लिए रेडियो टावर से जुड़ने की कोशिश करें, तो रेडियो तरंगें निकलती हैं. ये रेडियो तरंगें पायलटों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हेडसेट में बाधा डाल सकती हैं."

आती है अजीब आवाज

पायलट ने अपना अनुभव साझा किया जब सुरक्षित लैंडिंग की कोशिश करते समय ऐसा ही व्यवधान हुआ. उन्होंने बताया कि हेडसेट में एक अजीब आवाज़ आ रही थी जो "मच्छर जैसी लग रही थी".

Advertisement

पायलट ने आगे कहा, "नहीं, यह दुनिया का अंत नहीं है, लेकिन जब आप निर्देश फॉलो करने की कोशिश कर रहे हों और आपके आस-पास किसी ततैया या किसी चीज़ के उड़ने जैसी आवाज़ आ रही हो, तो यह बहुत दिक्कत देता है. इसलिए अगर आप कभी जानना चाहते हैं कि आपको एयरप्लेन मोड क्यों चालू करना चाहिए, तो यही कारण है,"

इसके अलावा, एयरप्लेन मोड चालू न करने से बैटरी तेज़ी से खत्म हो सकती है क्योंकि आपका फ़ोन लगातार सेलुलर सिग्नल ढूंढता रहता है. हालांकि फ़ोन में व्यवधान के कारण सीधे तौर पर विमान दुर्घटना होने की कोई घटना दर्ज नहीं की गई है, फिर भी एयरप्लेन मोड पर स्विच करना एक एहतियाती उपाय माना जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मोहब्बत में सेफ्टी ज़रूरी है! 'सैय्यारा' के सीन को एडिट करके यूपी पुलिस ने शेयर किया खास मैसेज, हो रही तारीफ

Featured Video Of The Day
Saiyaara Film पर MNS ने किया विवाद तो समर्थन में आए Nitesh Rane, Marathi Actress ने भी किया सपोर्ट
Topics mentioned in this article