इंटरनेट पर एक अजीबोगरीब संदेश के साथ एक ऑटोरिक्शा की तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पोस्ट को समर हलारनकर @samar11 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस पोस्ट में दिख रही तस्वीर में लिखा हुआ है, 'प्यार पार्क में टहलने जैसा है.' इसके साथ ही मजे मजे में नीचे लाल अक्षरों में लिखा गया है, 'जुरासिक पार्क.'
वायरल हो रहे इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'वास्तव में बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर और उनके सिद्धांत.' एनडीटीवी तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता. एक अक्टूबर को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 86 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
इस हैरान कर देने वाले वायरल पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार हो रही है. एक यूजर ने लिखा, 'बेंगलुरु ऑटो स्लोगन को अपनी खुद की एक प्रदर्शनी की आवश्यकता है. मैं इसे लेने के लिए भुगतान करूंगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्यार जुरासिक पार्क है.' यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की किसी पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इससे पहले बेंगलुरु की एक महिला ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें एक व्यक्ति सिनेमा हॉल के अंदर लैपटॉप पर काम करता नजर आ रहा था. महिला ने दावा किया था कि, वो तस्वीर शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जवान' के पहले दिन खींची गई थी और यह 'पीक बेंगलुरु' पल को दिखाती है.