बेघर बच्ची के साथ खेलता दिखा पालतू कुत्ता, दोनों के बीच दिखी गहरी दोस्ती, भर आया लोगों का दिल

कुत्ता घर के अंदर खड़ा है और छोटी बच्ची बाहर खड़ी है. जैसे ही उसने गेंद को कुत्ते की ओर फेंका, वह हर बार उसे पकड़ने में सफल रहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेघर बच्ची के साथ खेलता दिखा पालतू कुत्ता, दोनों के बीच दिखी गहरी दोस्ती

अगर आप यहां अपने दिन की शुरुआत करने के लिए किसी खूबसूरत वीडियो की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं. क्योंकि अब आप जो वीडियो देखने जा रहे हैं, वह आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. इसमें एक पालतू कुत्ते (pet dog) को एक बेघर बच्ची (homeless little girl) के साथ खेलते हुए दिखाया गया है. फ्लफी नाम के पालतू कुत्ते के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ उनकी दोस्ती का बंधन आपको बुहत प्यारा लगेगा. वीडियो 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता घर के अंदर खड़ा है और छोटी बच्ची बाहर खड़ी है. जैसे ही उसने गेंद को कुत्ते की ओर फेंका, वह हर बार उसे पकड़ने में सफल रहा. फिर उसने इसे एक बार फिर लड़की को वापस दे दिया. बच्चे की उपस्थिति में कुत्ता चौंका या असहज नहीं हुआ. बल्कि उसने इसका मज़ा लिया और वीडियो देखकर यह आप कह सकते हैं. लड़की को भी अपने प्यारे दोस्त के साथ खेलने में मज़ा आया, क्योंकि हर बार जब वह गेंद को पकड़ता था तो वह खुशी से नाचने लगती थी.

देखें Video:

इंटरनेट को ये दिल जीत लेने वाला वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूदर ने कमेंट में लिखा, "साइनबोर्ड का वास्तव में मतलब है, सावधान रहें कि आपके साथ खेलने और आपसे प्यार करने के लिए यहां एक प्यारी है. भगवान इन मासूम बच्चों को सद्बुद्धि दें. आप दोनों को प्यार.” दूसरे यूजर ने लिखा, "कुत्ते खूबसूरत आत्माएं हैं क्योंकि वे आपको आपके कपड़ों और वित्तीय स्थिति से नहीं आंकते हैं."
 

"सब जिंदगी जीते हैं, हम जुनून जीते हैं" : कैलाश खेर ने बताया कैसे हुई परवरिश

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया