इस रेस्टोरेंट में जॉब करने वालों को मिल रही शानदार सुविधाएं, पोस्टर देख लोग तुरंत अप्लाई कर रहे हैं

अगर कोई स्टडी लीव लेता है तो रेस्टोरेंट की ओर से कर्मचारियों को कई तरह के बोनस की भी दिए जाएंगे. अगर कोई कर्मचारी स्टडी कोर्स करना चाहें, तो उसकी पढ़ाई का खर्च रेस्टोरेंट ही उठाएगा. मतलब ये कि यहां कर्मचारियों को वो सारी सुविधाएं मिलने वाली हैं, जिसे ड्रीम जॉब कहा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

आज के समय में नौकरी मिलना कठिन है. अगर नौकरी मिल भी जाती है तो हमें सुविधाएं नहीं मिलती है. काम का प्रेशर अलग से... छुट्टियों की बात तो ना ही की जाए तो सही रहेगा. हालांकि, कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जो अपने कर्मचारियों का बेहतरीन तरीके से ध्यान रखती हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नौकरी का विज्ञापन निकला है, जिसे देखने के बाद लोग तुरंत अप्लाई भी कर रहे हैं. यह नौकरी अपने आप में बेहद खास है. इसे आप ड्रीम जॉब भी कह सकते हैं. हालांकि, यह रेस्टोरेंट भारत में नहीं बल्कि सिंगापुर में है.  इस रेस्टोरेंट में स्टाफ अलायंस, मील अलायंस के साथ साल में दो बार बोनस जैसी ढेरों सुविधाओं की पेशकश जॉब ऑफर में की है. देखा जाए तो ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्वीट देखें


इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि इस रेस्टोरेंट का नाम- Ajumma है. सिंगापुर में इस रेस्टोरेंट ने सर्विस क्रू और किचन क्रू के लिए ऑफर निकाला है. पोस्ट में देखा जा सकता है कि पार्ट और फुल टाइम दोनों में ही अच्छी खासी सैलरी का ऑफर किया जा रहा है.

जहां पार्ट टाइम सर्विस में क्रू को प्रति घंटे के हिसाब से रेस्टोरेंट 10-15 डॉलर यानी करीब 826 रुपये से 1240 रुपये के बीच सैलरी ऑफर की जा रही है. वहीं फुल टाइम सर्विस क्रू को 2750 डॉलर से 3300 डॉलर यानी दो लाख 27 हजार से लेकर दो लाख 72 हजार रुपये के बीच सैलरी की पेशकश की जा रही है.

इसके अलावा रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोगों को स्टाफ अलाउंस भी दी जाएगी. इसमें एडिशनल मील अलाउंस शामिल है. साथ ही कर्मचारियों को मेडिकल बेनिफिट्स और हेल्थ एग्जामिनेशन सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा सालाना डेंटल बेनिफिट्स भी मिलेंगे. मतलब अगर आपके दांतों में कोई दिक्कत होती है, तो बिना पैसे खर्च किए ही इसका इलाज करा सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, कर्मचारियों को एनुअल इंक्रीमेंट यानी वार्षिक वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा.

अगर कोई स्टडी लीव लेता है तो रेस्टोरेंट की ओर से कर्मचारियों को कई तरह के बोनस की भी दिए जाएंगे. अगर कोई कर्मचारी स्टडी कोर्स करना चाहें, तो उसकी पढ़ाई का खर्च रेस्टोरेंट ही उठाएगा. मतलब ये कि यहां कर्मचारियों को वो सारी सुविधाएं मिलने वाली हैं, जिसे ड्रीम जॉब कहा जा सकता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इसे @GabbbarSingh नाम के ट्विटर यूज़र ने एक्स पर शेयर किया है. इस पोस्ट को 77 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस पर हज़ारों लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये जॉब मुझे मिल जाए तो मैं हमेशा यहां काम करूंगा. वहीं एक अन्य यूज़र ने काम करते हुए लिखा है- इस कहते हैं परफेक्ट जॉब.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: अमेरिका की शह पर अकड़ रहा है पाकिस्तान? | Meenakshi Kandwal